Karan Mehra संग झगड़े के चलते Nisha Rawal को लगी गंभीर चोट? एक्ट्रेस के सपोर्ट में उतरे सेलिब्रिटीज
टीवी कपल करण मेहरा और उनकी पत्नी निशा रावल की शादीशुदा जिंदगी में काफी बवाल देखने को मिल रहा है. बीते दिनों निशा ने करण के खिलाफ मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर सुबह में जमानत पर रिहा किया गया.
Karan Mehra-Nisha Rawal Controversy: टीवी कपल करण मेहरा और उनकी पत्नी निशा रावल की शादीशुदा जिंदगी में काफी बवाल देखने को मिल रहा है. बीते दिनों निशा ने करण के खिलाफ मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर सुबह में जमानत पर रिहा किया गया. इस मामले में दोनों ही लोगों ने मीडिया के सामने अपनी सफाई पेश की है. अब निशा के सपोर्ट में कई सेलिब्रिटीज उतर आए हैं और बताया कि करण कई दफा अपनी पत्नी को पीट चुके हैं.
पॉपुलर फैशन डिजाइनर और एक्स-बिग बॉस कंटेस्टेंट रोहित वर्मा (Rohit Verma) ने निशा की एक फोटो पोस्ट की है जिसमें एक तरफ वो सजीधजी नजर आईं तो दूसरी और वो बुरी तरह से चोट खाई हुईं नजर आईं. उनके सिर से खूब भी बह रहा था. इस फोटो को देखने के बाद लोग हैरान हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए रोहित ने निशा का समर्थन करते हुए लिखा, "मैं कई वर्षों से तुम्हें शांति से ये सब सहते हुए देख रहा हूं और आखिरकार तुमने अपनी और अपने बच्चे की मदद के लिए अपनी आवाज उठाई . मेरी दोस्त को इस हालत में देखकर दुखी हूं. इंसान इस तरह से राक्षस क्यों बन जाता है? इस दुख के समय में मैं अपनी दोस्त के साथ हूं...उसे उठाना होगा और लड़ना होगा. उनकी तकलीफ, पीड़ा और परेशानी बयां नहीं की जा सकती. मैं उनके साथ एक एक मजबूत स्तंभ की तरह खड़ा हूं. मैं तुम्हारा हाथ पकड़कर इस मुश्किल समय में तुम्हारे साथ हूं. ढेर सारा प्यार और हिम्मत."
कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) ने भी निशा को सपोर्ट करते हुए मीडिया से कहा, "मैं निशा के साथ हूं और जब उनके बीच कई सारी आर्थिक परेशानियां चल रहीं थी तब करण ने उन्हें कई दफा पीटा था. हमने घर आकर देखा कि निशा शांत है और बेहद नीजी मामला था. हम जानते कि उनकी जिंदगी में कई तकलीफें थी लेकिन ये नहीं जानते थे कि किस हद तक. आप एक बेस्ट फ्रेंड की तरह भी उनकी पर्सनल लाइफ में दखल नहीं दे सकते थे और केवल उनके साथ रह सकते थे."
करण को लेकर बात करते हुए कश्मीरा ने कहा, "ये सही नहीं है, ऐसा नहीं होगा कि निशा खुद दिवार पर अपना सिर पटक कर इतनी बुरी तरह से जख्मी हो जाएं. अगर उन्हें सही समय में मेडिकल सुविधा नहीं मिलती तो क्या होता. फिलहाल घेरलू हिंसा से ज्यादा हम अपनी दोस्त के साथ खड़े हैं."
आपको बता दें कि करण ने मीडिया से कहा था कि निशा बाई-पोलार हैं और 1 जून की रात उनके साथ विवाद के बाद एक्ट्रेस ने खुद अपना सिर दिवार पर पटक दिया था. हालांकि निशा ने इस बात को पूरी तरह से गलत बताया है.