अभिनेत्री करिश्मा तन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपनी काफी तस्वीरें अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं. उनका हॉट और ग्लैमरस अंदाज फैन्स को बहुत अच्छा लगता है. हाल ही में करिश्मा ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की. इस तस्वीर ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है. करिश्मा इस फोटो में ब्लैक बिकिनी पहने हुए नजर आ रही हैं. उनकी यह बोल्ड तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. लाखों लोग अभी तक इस तस्वीर को देख चुके हैं.
करिश्मा तन्ना ने इस तस्वीर को कैप्शन दिया कि, "वीकेंड वाइब्स."
यह भी पढ़ें : - करिश्मा तन्ना का यह हॉट स्विमिंग वीडियो हुआ वायरल
हाल ही में करिश्मा फिल्म 'संजू' में भी नजर आई थी. इस फिल्म में उन्होंने पिंकी का किरदार निभाया था. भले ही इस फिल्म में उनका रोल काफी छोटा था पर अपनी हॉटनेस से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया था. हाल ही में विक्की कौशल और रणबीर कपूर के साथ करिश्मा का एक गान भी रिलीज कर दिया गया था. इस सॉन्ग का नाम है 'भोपू बज रहा है'.
Get ready to set the dance floor on fire with #Sanju’s new party track, #BhopuBajRahaHain. Out now- https://t.co/uXGKcUlfwF#RanbirKapoor @vickykaushal09 @AzizNakash @rohanrohanmusic @rajkumarhirani @VVCFilms #RajkumarHiraniFilms @tseries pic.twitter.com/Y6JiJy8zjP
— Karishma Tanna (@KARISHMAK_TANNA) July 19, 2018
यह गीत फिल्म का हिस्सा नहीं था. फिल्म रिलीज होने के कुछ दिन बाद इस गाने को जारी किया गया था.













QuickLY