Indian Idol 12 से बाहर हुए सवाई भट्ट का होमटाउन में हुआ जोरदार स्वागत, देखें Video

सवाई अब अपने घर नागौर पहुंच चुके हैं. जहां पर उनका ग्रैंड वेलकम किया गया. उन्हें देखने के भारी तादाद में लोग पहुंचे. इस दौरान सवाई का स्वागत फूल माला से किया गया.

सवाई भट्ट का हुआ जोरदार स्वागत (Image Credit: Instagram)

इंडियन आइडल 12 (India Idol 12) से सवाई भट्ट (Sawai Bhatt) के बाहर होते ही सोशल मीडिया पर एक बड़ा हंगामा देखने को मिला. सवाई के फैंस उनके शो से आउट होने की बात पचा नहीं कर पा रहे थे और सभी ने एक सुर में इंडियन आइडल के मेकर्स पर जमकर निशाना साधा था. दरअसल आम इंसान ही नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने भी सवाई के बाहर होने पर अपना दुख जाहिर किया थे. नव्या ने सोशल मीडिया पर सवाई निकलने पर एक हार्टब्रेक इमोजी शेयर की थी. जिससे सवाई की पॉपुलारिटी पता चलती है.

ऐसे में सवाई अब अपने घर नागौर पहुंच चुके हैं. जहां पर उनका ग्रैंड वेलकम किया गया. उन्हें देखने के भारी तादाद में लोग पहुंचे. इस दौरान सवाई का स्वागत फूल माला से किया गया. सर पर पगड़ी पहने सवाई की इस दौरान खुशी देखते ही बन रही थी. सवाई कार पर सवार होकर अपने के बीच पहुंचे. इस दौरान सभी की ख़ुशी देखते ही बन रही थी.

वैसे सवाई ने इंडियन आइडल का मंच छोड़ने से पहले कहा था कि इस मंच पर आना लोगों का सपना होता है. यहां मुझे कई चीजें सीखने मिली. ये मेरा सपना है जिसे मैं जरूर पूरा करूंगा.

Share Now

\