![Bigg Boss 14: क्या शुरू होने जा रहा है सलमान खान के विवादित शो का नया सीजन, इस तारीख को लेकर चर्चा हुई तेज Bigg Boss 14: क्या शुरू होने जा रहा है सलमान खान के विवादित शो का नया सीजन, इस तारीख को लेकर चर्चा हुई तेज](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/01/BIGG-BOSS-EPK-25.00_01_44_20.Still004-380x214.png)
Bigg Boss 14: सलमान खान (Salman Khan%87%E0%A4%9C', 900, 500);" href="javascript:void(0);" title="Share on Facebook">
Bigg Boss 14: सलमान खान (Salman Khan%87%E0%A4%9C', 900, 500);" href="javascript:void(0);" title="Share on Facebook">
Bigg Boss 14: सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो बिग बॉस (Bigg Boss) के नए सीजन को लेकर लंबे से अटकले लगाईं जा रही है. माना जा रहा है कि कोरोना वायरस के चलते इस बार बिग बॉस 14 के आने में डिले हो सकता है. लेकिन अब बिग बॉस के चाहने वालों के लिए एक बेहद ही अहम् जानकारी सामने आई है. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस के नए सीजन को लेकर मेकर्स ने कमर कस ली है और वो बिग बॉस 14 को सितंबर महीने में ऑन एयर करना चाहते हैं. जिसके लिए मेकर्स ने काम तेजी से करना शुरू कर दिया है.
ABP की खबर के मुताबिक बिग बॉस 14 का 20 सितंबर 2020 को प्रीमियर होने जा रहा है. इस सीजन का आयोजन एक धमाकेदार इवेंट के साथ होगा. जिसमें खुद दबंग सलमान खान भी मौजूद रहेंगे और वो सभी कंटेस्टेंट को घर के अन्दर भेजेंगे. वैसे इस तारीख को लेकर मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन जाहिर है कि फैंस इस बात से बेशक काफी खुश होंगे.
इस बार के बिग बॉस सीजन का नजारा काफी अलग होने जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार इस बार का थीम जंगल हो सकता है. तो वहीं कोरोना वायरस के चलते शो के फोर्मेट में भी कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं. माना जा रहा है कि सोशल डिस्टेंस और साफ सफाई जैसे मुद्दे भी इस बार शो का हिस्सा रहेंगे.
शहर | पेट्रोल | डीज़ल |
---|---|---|
New Delhi | 96.72 | 89.62 |
Kolkata | 106.03 | 92.76 |
Mumbai | 106.31 | 94.27 |
Chennai | 102.74 | 94.33 |
Currency | Price | Change |
---|
Copyright © Latestly.com All Rights Reserved.