Bigg Boss 14: आज रात घर में होगा डांडिया रास, जान कुमार सानू को किस करती दिखी निक्की तंबोली (Video)

रात के एपिसोड का प्रोमो सामने आया है. जहां प्रीती पिंकी की मौजूदगी से पूरे घर का नजारा बदलता दिखाई दे रहा है. जहां सब सज धज डांस करते दिखाई दे रहें हैं.

बिग बॉस 14 (Image Credit: Instagram)

Bigg Boss 14: बिग बॉस 14 में अब नजारा बदल चुका है. घर से सीनियर्स की विदाई हो चुकी हैं. जबकि दोस्तों के बीच जंग शुरू हो चुकी है. कल रात निशांत सिंह मलकानी घर के नए कैप्टन बने. हालांकि इस टास्क में भी घर के अन्दर जमकर हंगामा देखने को मिला. निक्की तंबोली की अपने दोस्तों के साथ जमकर कहासुनी हुई. ऐसे में आज रात भी काफी एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा. क्योंकि आज रात घर में एंट्री होने जा रही गरबा सिंगर प्रीती और पिंकी की. इस दौरान प्रीती और पिंकी अपनी सुरली आवाज से घर में डांडिया रास का मजा बिखेरती दिखाई देती हैं. तो वहीं बाकी घर वाले डांडिया खेलते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान जान और निक्की काफी क्लोज आते दिखाई दिए.

आज के रात के एपिसोड का प्रोमो सामने आया है. जहां प्रीती पिंकी की मौजूदगी से पूरे घर का नजारा बदलता दिखाई दे रहा है. जहां सब सज धज डांस करते दिखाई दे रहें हैं. लेकिन इस वीडियो में सबका ध्यान खींचते हैं जान और निक्की. जहां डांस करते करते निक्की जान के गाल पर किस कर लेती हैं. जिसके बाद दोनों एक दूसरे को हग करते दिखाई देते हैं. आप भी देखिए ये खास वीडियो.

आपको बता दे कि जान शुरू से निक्की को पसंद करते हैं और वो उसके साथ डेट पर भी जाना चाहते हैं. सो इस वीडियो को देखने के बाद कहना गलत नहीं होगा कि घर में नए

Share Now

\