अभिनेत्री गिरिजा ओक ने दिया बयान, कहा- अंधविश्वास भरे शोज में दर्शकों की दिलचस्पी से हैरान हूं
अभिनेत्री गिरिजा ओक भारतीय दर्शकों की अंधविश्वास से भरे टेलीविजन धारावाहिकों में बढ़ती दिलचस्पी देखकर हैरान हैं......'तारे जमीं पर' और 'शोर इन द सिटी' में नजर आईं 30 वर्षीया गिरिजा सोनी एंटरटेंमेंट टेलीविजन के 'लेडीज स्पेशल' में नजर आ रही हैं.....
नई दिल्ली: अभिनेत्री गिरिजा ओक(Girija Oak) भारतीय दर्शकों की अंधविश्वास(Superstition) से भरे टेलीविजन धारावाहिकों(Television Show) में बढ़ती दिलचस्पी देखकर हैरान हैं. गिरजा ने आईएएनएस से कहा, "निर्माताओं से ज्यादा मैं दर्शकों की दिलचस्पी देखकर हैरान हूं. कई लोग निर्माताओं को इस तरह के धारावाहिक बनाने का दोषी मानते हैं, लेकिन ऐसे लोगों का वर्ग है, जो ऐसे शोज देखना पसंद करते हैं." उनके मुताबिक, निर्माता इस तरह के शो इसलिए बनाते हैं क्योंकि उन्हें आजकल के समय में इनसे सर्वाधिक टीआरपी मिल रही है. उन्होंने कहा, "हर कोई यहां व्यवसाय के लिए है.
वही बनाया जाएगा जो बिकता है. यदि ऐसे शो देखे जा रहे हैं तो निर्माता इन्हें बनाएंगे. यहां कोई परोपकार के लिए नहीं बैठा." हालांकि, उनका मानना है कि टेलीविजन शो की सामग्री में अच्छी रचनात्मकता, क्लास और उसका तर्कसंगत होना जरूरी है. 'तारे जमीं पर'(Taare Zameen Per) और 'शोर इन द सिटी'(Shor In The City) में नजर आईं 30 वर्षीया गिरिजा सोनी एंटरटेंमेंट टेलीविजन(Sony Entertainment Television) के 'लेडीज स्पेशल'(Ladies Special) में नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: रियलिटी शो डांस प्लस 4' में भावुक हुए कपिल देव