ये हैं मोहब्बतें फेम एक्टर करण पटेल ने यूजर को गाली संग दी धमकी, कहा-चीर के रख दूंगा
करण पटेल (Image Credit: Instagram)

टीवी शो ये हैं मोहब्बतें (Yeh Hai Mohabbatein) में रमन भल्ला का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले मशहूर एक्टर करण पटेल (Karan Patel) का अब अलग ही रूप देखने को मिल रहा है. वैसे तो करण बेहद ही नरम दिल और शांत स्वभाव के इंसान है लेकिन अब सोशल मीडिया (Social Media) पर उनका गुस्से वाला अवतार देखने को मिल रहा है. करण ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक यूजर (User) को गाली देने के संग चीर कर रख देने की बात कही है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस यूजर ने करण पटेल की पत्नी अंकिता भार्गव (Ankita Bhargava) को अनुचित मैसेज किए थे. जिसके चलते करण पटेल ने स्क्रीनशॉट (Screen Shot) शेयर करके यूजर को धमकी दी हैं.

करण पटेल अपने इंस्टाग्राम पर स्क्रीनशॉट शेयर कर गाली देते हुए लिखा “जो भी इस अकाउंट को यूज करता है वो इसे वार्निंग (Warning) समझे. अगली बार मैं तुम्हे ढूंढ निकलूंगा और चीर डालूंगा.”

 

View this post on Instagram

 

😡 W A R N I N G 😡

A post shared by Karan Patel (@karan9198) on

करण पटेल एक लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री (TV Industry) में सक्रीय हैं और उन्होंने कई बेहतरीन किरदार निभाए हैं. करण पटेल की गिनती एकता कपूर (Ekta Kapoor) के फेवरेट एक्टर्स में भी होती हैं. इसी कारण दोनों की बॉन्डिंग कई जगहों पर साफ दिखाई देती हैं.

इसके अलावा करण पटेल सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस के भी बड़े फैन हैं. पिछले दो सीजन वो इस शो में बतौर सेलेब्रिटी गेस्ट भी नजर आ चुके हैं. इसी कारण इस सीजन उनके शो में जाने की भी चर्चा काफी जोरो पर थी.