'जेम्स बॉन्ड', 'ऑक्सीजन' और 'पोतुगादु' जैसी तेलुगू फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री साक्षी चौधरी (Sakshi Chaudhary) ने सोशल मीडिया ऐसा खुलासा किया है जिसे पढ़कर उनके फैंस हैरान हो उठे हैं. सोशल नेटवर्किंग साईट ट्विटर पर साक्षी ने बताया कि उन्हें पैसों के बदले में अश्लील काम करने का ऑफर दिया जा रहा है. इंटरनेट पर अक्सर अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करने वाली साक्षी ने बताया कि उन्हें एक रात बिताने के लिए 1 करोड़ रूपए ऑफर किए जा रहे हैं.
साक्षी ने ट्विटर पर लिखा, "लोग मेरे फोटोज और वीडियोज को देखकर पागल हो गए हैं. मेरे इनबॉक्स में मुझे मैसेज मिले हैं जहां लोग मुझे एक रात के एक करोड़ रूपए ऑफर कर रहे हैं. लेकिन ये सभी मुर्ख हैं. मैं बिकाऊ नहीं हूं. बस देखकर काम चलाई और 'मैगनेट' देखने फर्स्ट डे फर्स्ट शो जाओ."
— Sakshi Chaudhary (@SakshiCh2017) January 31, 2019
साक्षी के ट्वीट को देखने के बाद लोगों ने इंटरनेट पर तरह तरह के रिएक्शन दिए हैं. एक तरफ जहां कुछ लोगों ने उन्हें सपोर्ट किया to वहीं कुछ फॉलोअर्स ने जमकर उनकी खिल्ली उड़ाई.
Ya your not for sale actually i can not measure you with any currency in the world only one way I measured you my love and affection...sakshi
— Krish_email (@krish_email) January 29, 2019
To offer 1 crore for a night, Is there anything of your body made of Diamonds and Gold?
— SREERAMAPRASADRAO .P (@psrprao64) January 30, 2019
ये भी पढ़ें: Sex tape के बाद पूनम पांडे ने फिर दिखाया अपना बोल्ड अवतार, देखें ये हॉट वीडियो
आपको बता दें कि साक्षी ने 2013 में फिल्म 'पोतुगादु' (Potugadu) से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने फिल्म 'सेल्फी राजा' में काम किया. अब वो जल्द ही तेलुगू फिल्म 'मैगनेट' (Magnet) में नजर आएंगी. इसी के साथ वो कन्नड़ फिल्म 'रुस्तम' में भी काम कर रही हैं.