अभिनेत्री ने किया शॉकिंग खुलासा, एक रात बिताने के लिए लोग ऑफर कर रहे हैं 1 करोड़ रूपए
अभिनेत्री साक्षी चौधरी (Photo Credits: Twitter)

'जेम्स बॉन्ड', 'ऑक्सीजन' और 'पोतुगादु' जैसी तेलुगू फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री साक्षी चौधरी (Sakshi Chaudhary) ने सोशल मीडिया ऐसा खुलासा किया है जिसे पढ़कर उनके फैंस हैरान हो उठे हैं. सोशल नेटवर्किंग साईट ट्विटर पर साक्षी ने बताया कि उन्हें पैसों के बदले में अश्लील काम करने का ऑफर दिया जा रहा है. इंटरनेट पर अक्सर अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करने वाली साक्षी ने बताया कि उन्हें एक रात बिताने के लिए 1 करोड़ रूपए ऑफर किए जा रहे हैं.

साक्षी ने ट्विटर पर लिखा, "लोग मेरे फोटोज और वीडियोज को देखकर पागल हो गए हैं. मेरे इनबॉक्स में मुझे मैसेज मिले हैं जहां लोग मुझे एक रात के एक करोड़ रूपए ऑफर कर रहे हैं. लेकिन ये सभी मुर्ख हैं. मैं बिकाऊ नहीं हूं. बस देखकर काम चलाई और 'मैगनेट' देखने फर्स्ट डे फर्स्ट शो जाओ."

साक्षी के ट्वीट को देखने के बाद लोगों ने इंटरनेट पर तरह तरह के रिएक्शन दिए हैं. एक तरफ जहां कुछ लोगों ने उन्हें सपोर्ट किया to वहीं कुछ फॉलोअर्स ने जमकर उनकी खिल्ली उड़ाई.

ये भी पढ़ें: Sex tape के बाद पूनम पांडे ने फिर दिखाया अपना बोल्ड अवतार, देखें ये हॉट वीडियो

आपको बता दें कि साक्षी ने 2013 में फिल्म 'पोतुगादु' (Potugadu) से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने फिल्म 'सेल्फी राजा' में काम किया. अब वो जल्द ही तेलुगू फिल्म 'मैगनेट' (Magnet) में नजर आएंगी. इसी के साथ वो कन्नड़ फिल्म 'रुस्तम' में भी काम कर रही हैं.