टीवी ऐक्ट्रेस एबिगेल पांडे ने शेयर की टॉपलेस योगा फोटो तो ट्रोल करने की बजाए लोग करने लगे वाहवाही

सेलेब्स सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर कई बार यूजर्स के निशाने पर होते हैं लेकिन टीवी एक्ट्रेस एबिगेल पांडे ने टॉपलेस तस्वीर शेयर की तो उनकी तारीफ की जा रही है.

एबिगेल पांडे (Image Credit: Instagram)

सोशल मीडिया पर सेलेब्स (Celebs) अब अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें (Bold Pics) बिंदास होकर शेयर करते हैं. तो वहीं यूजर्स द्वारा उन्हें ट्रोल किया जाना भी आम बात ही है. ऐसे में टीवी एक्ट्रेस एबिगेल पांडे (Abigail Pande) ने भी सोशल मीडिया पर अपनी एक टॉपलेस तस्वीर (Topless Picture) शेयर की है. लेकिन उनकी इस तस्वीर को लेकर लोग उन्हें ट्रोल करने की बजाए उनकी तारीफ कर रहे हैं. दरअसल एबिगेल पांडे अभी छुट्टियों पर हैं. ऐसे में अपने इस वेकेशन से उन्होंने एक योगा (Yoga) करते हुए अपनी एक टॉपलेस तस्वीर की है. हालंकि इस तस्वीर को शेयर करने से पहले वो काफी डरी हुई थी.

आपको बता दे कि एबिगेल पांडे सोशल मीडिया पर अकसर योगा करते हुए अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. कई लोग उन्हें योग गर्ल के नाम से भी जानते हैं. लेकिन अपनी इस लेटेस्ट तस्वीर को शेयर करने से एक्ट्रेस के मन में भी कई बातें घूम रही थी. जिसे उन्होंने अपने लंबे चौड़े पोस्ट में बयान भी किया है.

बात अगर एबिगेल पांडे की करे तो टीवी इंडस्ट्री में वो जाना माना नाम है. उन्होंने जिंदगी विन्स, क्या दिल में है और हमसे है लाइफ में जैसे शोज में जबरदस्त ऐक्टिंग की है.

Share Now

\