सुषमा स्वराज की बायोपिक फिल्म में काम करना चाहती हैं तापसी पन्नू, दिया ये बड़ा बयान

देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 6 अगस्त की रात को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. उनके निधन की खबर से देशभर में शोक की लहर है. आज राजकीय सम्मान के साथ सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार किया गया. उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भी आज उन्हें याद किया और कहा कि अगर मौका मिला तो सुषमा स्वराज की बायोपिक फिल्म में वो जरूर काम करना चाहेंगी.

सुषमा स्वराज और तापसी पन्नू (Photo Credits: Twitter/ Yogen Shah)

भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) का 6 अगस्त, मंगलवार की रात को दिल्ली के एम्स अस्पताल (AIMS Hospital) में निधन हो गया. उनके निधन (demise) की खबर से लोग बेहद दुखी हैं. राजनीति से लेकर कई क्षेत्रों से जुड़ी गणमान्य हस्तियां आज उन्हें श्रद्धांजलि दे रही है. मुंबई में फिल्म 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) का प्रचार कर रहीं तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने भी आज सुषमा स्वराज को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि जीवन में अगर कभी मौका मिला तो वो उनपर एक बायोपिक फिल्म (biopic film) में काम करना चाहेंगी.

पत्रकारों से बात करते हुए आज तापसी ने सुषमा स्वराज को याद किया और कहा, "बचपन में जब राजनीति की मुझे ज्यादा जानकारी नहीं थी और तब ये भी नहीं पता होता था कि क्या अच्छा और बुरा हो रहा है. उस समय भी सुषमा स्वराज ऐसी राजनेता थी कि जब वो टीवी पर आती थी हमारा पूरा ध्यान अपने आप उनकी ओर चला जाता था. भले ही हमें राजनीति में कोई इंटरेस्ट नहीं था लेकिन तब भी वो हमारा ध्यान आकर्षित करती थी और उन्हें सुनने का मन करता था. जब भी कोई फेवरेट पॉलिटिशियन के बारे में पूछता है तो तब भी और आज भी मेरे दिमाग में उन्हीं का नाम आता है."

इसके बाद जब तापसी से ये सवाल पूछा गया कि क्या उन्हें मौका मिलता है तो क्या वो सुषमा स्वराज की बायोपिक फिल्म में काम करना चाहेंगी? तो उन्होंने कहा, "फिल्मों के माध्यम से अगर सुषमा स्वराज की कहानी को पेश करने का मौका मिलेगा तो इसे मैं कभी नहीं छोडूंगी. भला इतनी महान नेता की बायोपिक फिल्म को कौन करना नहीं चाहेगा."

बता दें कि दिल्ली में आज सुषमा स्वराज को राजकीय सम्मान (State Honours) के साथ अंतिम विदाई दी गई. उन्हें अंतिम विदाई देने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) समेत कई बड़े नेता मौजूद थे.

Share Now

\