#MeToo: एक्ट्रेस संजना सांघी के साथ गलत व्यवहार की खबरों पर सुशांत सिंह राजपूत ने ट्विटर पर दी ये सफाई
काफी समय पहले ऐसी खबरें सामने आई थी कि सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म 'किजी और मैनी' के सेट पर अपनी कोएक्टर संजना सांघी के साथ गलत व्यवहार किया था और इस वजह से संजना काफी असहज हो गई थी
काफी समय पहले ऐसी खबरें सामने आई थी कि सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म 'किजी और मैनी' के सेट पर अपनी कोएक्टर संजना सांघी के साथ गलत व्यवहार किया था और इस वजह से संजना काफी असहज हो गई थी. अब मी टू अभियान के चलते एक बार फिर इस खबर ने जोर पकड़ लिया है. बता दें कि संजना सांघी इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. कहा जा रहा था कि फिल्म के सेट पर सुशांत के 'एक्स्ट्रा-फ्रेंडली' होने की वजह से फिल्म की शूटिंग तक रोक दी गई थी. अब सुशांत सिंह राजपूत ने इन सभी खबरों का खंडन करते हुए ट्विटर पर सफाई पेश की है.
सुशांत ने संजना के साथ अपनी चैट के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. सुशांत ने लिखा कि, "मुझे काफी अफसोस हो रहा है कि मुझे इस तरह निजी जानकारी शेयर करनी पड़ रही है पर इसके अलावा और कोई ऑप्शन नहीं था. शूटिंग के पहले दिन से लेकर आखिरी दिन तक, संजना के साथ सेट पर यह हुआ था."
itsSSR/status/1053109681818763264?ref_src=twsrc%5Etfw">October 19, 2018
बता दें कि इन खबरों के चलते सुशांत सिंह राजपूत के ट्विटर अकाउंट को अनवैरिफाई कर दिया गया है. सुशांत के अकाउंट पर उनके नाम के आगे अब ब्लू टिक नजर नहीं आ रहा है.