सुहाना खान की इस Viral फोटो को देखकर लोगों ने किया ट्रोल, यूजर्स ने कहा- विग वाला शाहरुख खान
सुहाना खान (Photo Credits: Instagram)

अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) ने अभी तक बॉलीवुड में कदम नहीं रखा है, लेकिन अकसर किसी न किसी चीज को लेकर वह सुर्खियों में बनी ही रहती हैं जिसका पूरा 'श्रेय' उनकी वायरल (viral) तस्वीरों और वीडियो को जाता है. हाल ही में सुहाना की एक और तस्वीर सामने आई जिसमें ब्लू ड्रेस में वह कूल तो लग रही हैं, लेकिन कुछ लोगों ने यह कहते हुए उन पर हमला बोल दिया है कि वह बिल्कुल अपने पिता की तरह दिख रही हैं. इन ट्रोलर्स का कहना है कि वह शाहरुख का जुड़वां लग रही हैं.

इस तस्वीर में सुहाना मुस्कुराते हुए शायद किसी डांस स्टेप को करती नजर आ रही हैं जिस पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं :

 

View this post on Instagram

 

💗

A post shared by Suhana Khan (@suhanakhanoffcial) on

एक ने लिखा, "विग के साथ शाहरुख." दूसरे अन्य यूजर ने लिखा, "पूरी आदमी लग रही है, लड़कियों जैसी दिख ही नहीं रही है." वहीं एक यूजर ने यह लिखा, "डरावना..लेडी एसआरके..कोई मुझे बताए कि यह यहां है क्यों." किसी ने लिखा, "वह बिल्कुल अपने पिता की तरह दिख रही है."

 

View this post on Instagram

 

❤️

A post shared by Suhana Khan (@suhanakhanoffcial) on

आपको बता दें कि सुहाना ने कुछ ही दिनों पहले न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी (New York University) में एडमिशन लिया है जहां वो एक्टिंग सीख रही हैं.