सपना चौधरी के प्रोग्राम में मची भगदड़, 1 युवक की हुई मौत

बिहार के बेगूसराय जिले में गुरुवार रात एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस प्रोग्राम में सपना चौधरी को भी शरीक होना था.

सपना चौधरी के प्रोग्राम में मची भगदड़ (Photo Credits: Facebook and Youtube)

बिहार के बेगूसराय जिले में गुरुवार रात एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस प्रोग्राम में सपना चौधरी को भी शरीक होना था. बताया जा रहा है कि बेगूसराय जिले के बछवारा थाना क्षेत्र के भरौल में छठ पूजा के मौके पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस प्रोग्राम में सपना चौधरी डांस परफॉर्मेंस देने वाली थीं. लाखों लोग सपना चौधरी के डांस को देखने के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे. जब सपना चौधरी वहां पहुंची, तब भीड़ बेकाबू हो गई. वहां मौजूद कई लोगों ने बैरीकेड्स तोड़ने का भी प्रयत्न किया. ऐसे में वहां भगदड़ मच गई, जिसके चलते पुलिस को लाठियां बरसानी पड़ी.

जैसे ही पुलिस ने लाठियां बरसानी शुरू की, वैसे ही लोगों ने वहां से भागना शुरू कर दिया. इस करण वहां पर अफरा-तफरी मच गई. खबरों की माने तो भगदड़ में एक युवक की मृत्यु भी हो गई है और कई लोगों को चोट भी आई है.

यह भी पढ़ें:-  सपना चौधरी की इस बड़ी गलती की वजह से लखनऊ पुलिस ने उनके खिलाफ दर्ज किया केस

सपना चौधरी रियलिटी शो 'बिग बॉस' में हिस्सा ले चुकी हैं. उनको बिग बॉस सीजन 11 में देखा गया था. घर से बाहर आने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई थी. सपना चौधरी को बिग बॉस के अलावा अभय देओल की फिल्म 'नानू की जानू' में भी देखा गया था. इसमें उन्होंने एक आइटम नंबर किया था जिसका नाम था 'तेरे ठुमके सपना चौधरी' .

 

Share Now

\