मशहूर सिंगर सुष्मिता ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- मेरे ससुरालवालों को मत छोड़ना मां
सुष्मिता (Photo Credits: Twitter)

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर सुष्मिता (Sushmita) ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने अपनी मां के घर फंदे से लेकर खुदकुशी की. सुष्मिता ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें उन्होंने अपने ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें अपनी मौत का कारण बताया है. इतना ही नहीं, अपने सुसाइड नोट में उन्होंने अपने ससुरालवालों को कड़ी सजा देने की मांग भी की है.

सुष्मिता की मां ने आरोप लगाते हुए पुलिस से कहा कि उनकी बेटी दहेज उत्पीड़न (Dowry Harassment) से परेशान थी और इसी के चलते उसने इतना बड़ा कदम उठाया. रिपोर्ट्स के अनुसार, 27 साल की सुष्मिता ने रविवार की रात को सुसाइड किया है. अपने सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा था कि उनके ससुरालवाले आए दिन उन्हें टॉर्चर करते हैं. उनके पति की आंटी ने उन्हें कई दफा घर से निकल जाने को भी कहा है. अपने इस नोट में नाम लेते हुए उन्होंने लिखा, "शरत, वैदेही और गीता ही मेरी मौत के जिम्मेदार हैं. इनसे कई बार मैंने आग्रह किया लेकिन फिर भी उनका दिल नहीं पिघला." ये भी पढ़ें: राज कपूर के 23 वर्षीय बेटे शारुक कपूर का मक्का तीर्थ यात्रा के दौरान हुआ निधन

अपनी अंतिम इच्छा जाहिर करते हुए सुष्मिता ने लिखा, "मैं अपने सुसराल में मरना नहीं चाहती और शादी के दिन से ही ये लोग मुझे तंग कर रहे थे लेकिन मैंने किसी से इसका जिक्र नहीं किया. मेरा अंतिम संस्कार मेरे मायके में मेरे भाइयों के हाथों से कराया जाए. मेरे ससुरालवालों को मत बख्शना ताकि मेरी आत्मा को शांति मिले. मैं आपको बेहद मिस करूंगी मां."

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि तकरीबन डेढ़ साल पहले उनकी शादी शरत कुमार नाम के व्यक्ति से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही ससुरालवालों के साथ उनकी अनबन शुरू हो गई थी और वो अपनी मां के घर आकर भी रहने लगीं थी.