कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' के सेट पर दर्दनाक हादसा, असिस्टेंट डायरेक्टर समेत 2 लोगों की मौत, 10 घायल

साउथ के जानेमाने सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म पर बड़े हादसे की खबर सामने आई है. 19 फरवरी, बुधवार रात 9.30 बजे कमल अपनी टीम के साथ चेन्नई के ईवीपी स्टूडियो में शूटिंग के काम में व्यस्त थे जब एक क्रेन के क्रश हो जाने के चलते 3 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 10 लोग घायल भी हो गए.

कमल हासन (Photo Credits: Instagram)

साउथ के जानेमाने सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) की फिल्म पर बड़े हादसे की खबर सामने आई है. 19 फरवरी, बुधवार रात 9.30 बजे कमल अपनी टीम के साथ चेन्नई (Chennai) के ईवीपी स्टूडियो में शूटिंग के काम में व्यस्त थे जब एक क्रेन के क्रश हो जाने के चलते 3 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 10 लोग घायल भी हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कमल अस्पताल पहुंचकर वहां भर्ती लोगों से बातचीत भी कर रहे हैं. इस हादसे ने पूरे दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री को हैरान कर दिया है और वहां शोक की लहर पसरी हुई है.

आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के नाम मधु, चंद्रन और कृष्णा है. मधु 29 साल के थे तो वहीं चंद्रन 60 वर्ष के थे इसी के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे कृष्णा माज 34 साल के थे. ये भी पढ़ें: कमल हासन की अपकमिंग फिल्म ‘इंडियन 2’ का फर्स्ट लुक हुआ जारी

रिपोर्ट में बताया गया कि कमल की फिल्म 'इंडियन 2' (Indian 2) के सेट पर ये हादसा हुआ. कमल अपनी टीम के साथ फिल्म की ईवीपी पर काम कर रहे थे जब ये हादसा हुआ.

इस फिल्म का निर्देशन '2.0' के निर्देशक एस शंकर कर रहे थे जिसके लिए बीते काफी समय से काम चल रहा है. ये फिल्म असल में कमल हासन की 1996 रिलीज 'इंडियन' की सीक्वल है जिसे लायका प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनाया जा रहा है. फिल्म में सिद्धार्थ और काजल अग्रवाल भूमिका भूमिका निभा रहे हैं.

इस हादसे के चलते कमल समेत फिल्म की पूरी टीम सदमे में है. घायलों का फिलहाल उपचार चल रहा है और कमल उनकी सेहत का जायजा लेने समय-समय पर अस्पताल भी पहुंच रहे हैं.

Share Now

\