फिल्म 'मेहंदी सर्कस' के लिए श्वेता त्रिपाठी ले रहीं हैं सर्कस कलाकारों से प्रशिक्षण

अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi) अपनी पहली तमिल फिल्म 'मेहंदी सर्कस' (Mehandi Circus) के लिए सर्कस के वास्तविक कलाकारों के साथ प्रशिक्षण ले रही हैं.

श्वेता त्रिपाठी (Photo Credit- Intagram)

मुंबई: अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi) अपनी पहली तमिल फिल्म 'मेहंदी सर्कस' (Mehandi Circus) के लिए सर्कस के वास्तविक कलाकारों के साथ प्रशिक्षण ले रही हैं. फिल्म में अभिनेत्री 'मेहंदी' की शीर्षक भूमिका में है. इस रोमांटिक फिल्म में वह सर्कस कलाकार के तौर पर नजर आएंगी.

श्वेता ने एक बयान में कहा, "अपनी पहली तमिल फिल्म को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं. सर्कस के वास्तविक कलाकारों के साथ प्रशिक्षण का अच्छा अनुभव रहा. मुझे हमेशा से किताबों व शो के जरिए जानकारी रही है कि सर्कस कलाकारों का जीवन आसान नहीं होता.

यह भी पढ़ें: रजनीकांत की बेटी सौंदर्या एक बार फिर करेंगी शादी, इस एक्टर के साथ लेंगी सात फेरे

 

"लेकिन उनके साथ समय बिताने व उनसे सीखने से मुझे एहसास हुआ कि वे कितनी मेहनत करते हैं और किस प्रकार लगातार जिंदगी और मौत के बीच में झूलते रहते हैं."

उन्होंने कहा, "उनके पास उस प्रकार के सुरक्षा उपकरण भी नहीं होते जो कि अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों के पास होते हैं, लेकिन उनका धैर्य प्रेरणादायक होता है."

Share Now

\