कोरोना वायरस के खतरे के चलते केरल में 31 मार्च तक सिनेमा हॉल रहेंगे बंद, राज्य में अब तक 12 मामले आए सामने
भारत में भी कोरोना वायरस के 47 मामले सामने आ चुके हैं. इस जानलेवा वायरस को फैलने से रोकने के लिए कई जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं एहतियात के तौर पर कई जरूरी कदम भी उठाए जा रहे हैं.
चीन (China) से पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते पूरी दुनिया में अलर्ट का माहौल है. इस खरनाक वायरस के चलते अब तक 4 हजार लोगों की जाने जा चुकी हैं जबकि 1 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में हैं. भारत (India) में भी कोरोना वायरस के 47 मामले सामने आ चुके हैं. इस जानलेवा वायरस को फैलने से रोकने के लिए कई जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं एहतियात के तौर पर कई जरूरी कदम भी उठाए जा रहे हैं. केरल राज्य (Kerala) में अब तक कोरोना के 12 मामले सामने आए जबकि 149 लोगों पर नजर बनाए रखी गई है. ऐसे में जानकारी सामने आ रही है कि केरल राज्य के सिनेमा मालिकों ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए राज्य में 11 मार्च से लेकर 31 मार्च तक के लिए थियेटर्स को बंद रखने का फैसला किया है.
ANI की खबर के मुताबिक कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मलयालम सिनेमा ऑर्गेनाइजेशनस ने मीटिंग करते हुए राज्य के थियेटर्स को कल यानी 11 मार्च से लेकर 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केरल राज्य में पहले ही स्कूलों को 31 मार्च तक के लिए बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया है.
पुणे में पाए गए कोरोना वायरस के 2 मरीज
महाराष्ट्र के पुणे में दो लोगों के सोमवार शाम को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि दोनों मरीज हाल में दुबई से भारत आए थे.दुबई की यात्रा कर आए एक पुरुष और महिला के नमूनों की जांच में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई. जिसके बाद उन्हें पुणे के नायडू अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है.