Video : इस अभिनेत्री ने गले में लटकाया जहरीला सांप और फिर जो हुआ....

पंजाबी फिल्मों की अभिनेत्री सिमरन कौर मुंडी के बहुत से चाहने वाले हैं. हाल ही में उन्होंने एक ऐसा वीडियो अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया जिसे देख आप दंग रह जाएंगे.

Video : इस अभिनेत्री ने गले में लटकाया जहरीला सांप और फिर जो हुआ....
सिमरन कौर मुंडी (Photo Credits : Instagram)

पंजाबी फिल्मों की अभिनेत्री सिमरन कौर मुंडी के बहुत से चाहने वाले हैं. साल 2008 में उन्हें मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब भी मिला था. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती हैं. हाल ही में उन्होंने एक ऐसा वीडियो अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया जिसे देख आप दंग रह जाएंगे. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सिमरन ने अपने गले में एक सांप को लटका रखा है. सिमरन ने इस वीडियो को शेयर करते वक्त लिखा कि यह वीडियो पहले का है. उन्होंने यह भी बताया कि सांप ने उन्हें लगभग काट ही लिया था.

वीडियो में दिख रहा है कि सपेरे ने अपने हाथ से सांप को पकड़ रखा है. थोड़ी देर बाद वह सांप को सिमरन के हाथों में दे देता है. जैसे ही सिमरन सांप को पकड़ती हैं वैसे ही सांप अपना मुंह उनकी तरफ करता है और ऐसा लगता है कि वह उन्हें काट लेगा पर इतने में सपेरा सांप को अपनी ओर खींच लेता है.

आपको बता दें कि फिल्म 'जो हम चाहें' से सिमरन ने अपने फिल्मी करियर की शुरआत की थी. उन्हें 'कुक्कू माथुर की झंड हो गई ', 'यू मी और घर' और 'किस किस को प्यार करूं' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है. वह तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.


संबंधित खबरें

'तन्वी द ग्रेट' में कर्नल प्रताप रैना का किरदार निभाएंगे अनुपम खेर, अभिनय और निर्देशन की चुनौतियों पर की खुलकर बात

Pune Highway New Release Date: 'पुणे हाईवे' की रिलीज डेट टली, अब 23 मई को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

Ajay Devgn-Yug Devgan Voiceover: अजय देवगन और बेटे युग की बड़ी एंट्री, 'कराटे किड: लीजेंड्स' के हिंदी वर्जन में देंगे आवाज़

Raid 2 Box Office Collection Day 12: अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' ने 12वें दिन भी की दमदार कमाई, 150 करोड़ से कुछ कदम दूर!

\