Shriya Saran-Andrei Koscheev Kissing Video: साउथ की मशहूर एक्ट्रेस श्रिया सरन (Shriya Saran) बीते दिनों मुंबई में फिल्म प्रोड्यूसर रमेश तौरनी (Ramesh Taurani) की दिवाली पार्टी में अपने पति एंड्रे कोसचीव (Andrei Koscheev) के साथ नजर आईं. यहां से श्रिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहा है जिसमें वो लाइफ के बाहर अपने पति को किस (Kiss) करती हुई नजर आ रही हैं. श्रिया ने साल 2018 में एक प्राइवेट सेरेमनी में अपने एंड्रे कोसचीव से शादी की थी.
शादी के बाद श्रिया काफी कम ही पब्लिक में नजर आईं हैं. ऐसे में दिवाली पार्टी में उन्होंने अपने पति के साथ मीडिया के सामने पोज भी किया. यहां ये दोनों काफी सुंदर लग रहे थे. श्रिया का ट्रेडिशनल अवतार भी देखने लायक था.
मीडिया के लिए पोज करने के बाद श्रिया लिफ्ट की ओर बढीं जब उन्होंने अपने पति को किस किया. आपको बता दें कि एंड्रे कोसचीव रूस से हैं और नेशनल लेवल टेनिस प्लेयर हैं.
बात करें रमेश तौरानी द्वारा आयोजित दिवाली पार्टी की तो यहां सलमान खान, प्रीति जिंटा,बिपाशा बासु, करण सिंह ग्रोवर, सोनाक्षी सिन्हा समेत कई सारे सेलिब्रिटीज नजर आए.