शर्लिन चोपड़ा (Photo Credits: Instagram)
हॉट एक्ट्रेस (hot actress) और मॉडल शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने अपना बोल्ड वीडियो (bold video) शेयर करके इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है. बॉलीवुड फिल्मों के बाद अब शर्लिन सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस को अपनी हॉटनेस (hotness) का डोज दे रही हैं. कुछ ही समय पहले अब उन्होंने अपना एक और सेमी-न्यूड वीडियो (semi nude video) शेयर किया है.
इस वीडियो में वो अपने सेक्सी (sexy) अंदाज में नजर आ रही हैं. अपने इस इरोटिक वीडियो (erotic video) को उन्होंने कैप्शन दिया, "मार डाला." ये पहली बार नहीं है जब शर्लिन ने अपना इस तरह का बोल्ड फोटो (bold photo) या वीडियो लोगों के साथ शेयर किया है.
उनका इंस्टाग्राम इस तरह के उनके पोस्ट्स से भरा पड़ा है. गौरतलब है कि ऐसा करके शर्लिन अपने शर्लिन चोपड़ा एप का प्रचार कर रही हैं.
बता दें कि शर्लिन पहली ऐसी भारतीय महिला हैं जिन्होंने प्लेबॉय मैगजीन (Playboy Magazine) के लिए न्यूड (nude) पोज दिया था. इसके अलावा वो साल 2009 में 'बिग बॉस' का हिस्सा भी रह चुकी हैं.
शर्लिन बीते काफी समय से बॉलीवुड फिल्मों से दूर हैं. लेकिन कुछ ही महीनों पहले उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस के बीच बेहद बोल्ड स्टाइल में कमबैक किया है.
शर्लिन चोपड़ा (Photo Credits: Instagram)
हॉट एक्ट्रेस (hot actress) और मॉडल शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने अपना बोल्ड वीडियो (bold video) शेयर करके इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है. बॉलीवुड फिल्मों के बाद अब शर्लिन सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस को अपनी हॉटनेस (hotness) का डोज दे रही हैं. कुछ ही समय पहले अब उन्होंने अपना एक और सेमी-न्यूड वीडियो (semi nude video) शेयर किया है.
इस वीडियो में वो अपने सेक्सी (sexy) अंदाज में नजर आ रही हैं. अपने इस इरोटिक वीडियो (erotic video) को उन्होंने कैप्शन दिया, "मार डाला." ये पहली बार नहीं है जब शर्लिन ने अपना इस तरह का बोल्ड फोटो (bold photo) या वीडियो लोगों के साथ शेयर किया है.
उनका इंस्टाग्राम इस तरह के उनके पोस्ट्स से भरा पड़ा है. गौरतलब है कि ऐसा करके शर्लिन अपने शर्लिन चोपड़ा एप का प्रचार कर रही हैं.
बता दें कि शर्लिन पहली ऐसी भारतीय महिला हैं जिन्होंने प्लेबॉय मैगजीन (Playboy Magazine) के लिए न्यूड (nude) पोज दिया था. इसके अलावा वो साल 2009 में 'बिग बॉस' का हिस्सा भी रह चुकी हैं.
शर्लिन बीते काफी समय से बॉलीवुड फिल्मों से दूर हैं. लेकिन कुछ ही महीनों पहले उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस के बीच बेहद बोल्ड स्टाइल में कमबैक किया है.