शाहिद कपूर ने वाइफ मीरा राजपूत समेत पूरे परिवार के साथ मनाया जन्मदिन, देखें Video
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत (Photo Credits: Instagram)

Shahid Kapoor 39th Birthday: बॉलीवुड के डैशिंग एक्टर शाहिद कपूर आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में उन्होंने अपने इस स्पेशल दिन की शुरुआत अपने परिवार के साथ की. शाहिद ने जन्मदिन पर वाइफ मीरा राजपूत (Mira Rajput), पिता पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) समेत के साथ सेलिब्रेट किया और उनके साथ टाइम स्पेंड किया. मीरा ने सोशल मीडिया पर शाहिद के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए उनके लिए प्यारभरा कैप्शन भी लिखा.

मीरा राजपूत ने अपनी इंस्टा-स्टोरी पर पति शाहिद कपूर के साथ फोटो शेयर करके लिखा, "हैप्पी बर्थडे टू द लव ऑफ माय लाइफ." इस फोटो में ये दोनों ही बेहद अडोरेबल लग रहे हैं. ये भी पढ़ें: चेहरा छिपाकर शाहिद कपूर पत्नी मीरा राजपूत संग लौटे मुंबई, फिल्म जर्सी के सेट पर हुए थे घायल

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत (Photo Credits: Instagram)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने परिवार के साथ मिलकर केक काटते हुए नजर आए. ये भी पढ़ें: शाहिद कपूर से वाइफ मीरा राजपूत ने किया था सवाल, पूछा- कहीं तुम ड्रग एडिक्ट तो नहीं?

वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहिद के जन्मदिन पर उनका पूरा परिवार काफी खुश नजर आ रहा है और उनके साथ सेलिब्रेशन के मूड में है.

बात करें फिल्मों की तो 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) से दर्शकों को इम्प्रेस करने के बाद शाहिद अब जल्द ही फिल्म 'जर्सी' में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके पिता पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) भी नजर आएंगे. शाहिद के साथ एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर लीड रोल में दिखेंगी और ये फिल्म 28 अगस्त, 2020 को रिलीज होगी.