सावन के पावन महीने में इन भक्ति गीतों को सुन आप भी बोल उठेंगे ‘बम बम भोले’

सावन का पावन महीना शुरू हो चुका है ऐसे में हर कोई भगवान शिव की भक्ति में डूबा हुआ हैं. इस खास महीने को आप इन 5 भक्ति गीतों से और भी स्पेशल बना सकते हैं.

खेसारी लाल यादव (Image Credit: YouTube/Wave Music)

आज से हिन्दुओं के पावन महीने सावन (Sawan) की शुरुआत हो चुकी हैं. कहते है इस पूरे महीने में भगवान शंकर (Lord Shiva) की पूजा अर्चना की जाए तो भोले बाबा का आशीर्वाद बना रहता है. इस पूरे महीने भक्त भगवान शिव की भक्ति में डूबे रहते हैं. तो वहीं इस महीने में कांवड़ (Kanwar) यात्रा भी निकाली जाती हैं. जिसमें शामिल होकर भक्त भगवान शंकर का जलाभिषेक करते हैं. इस दौरान हजारों-लाखों की संख्या में कांवड़ (Kanwar) नंगे पांव निकलते हैं और बम बम भोले के नारे लगाते हैं और शिव गीत गाते हैं.

ऐसे में सावन के कुछ ऐसे भी गाने है जो लंबे समय से काफी फेमस है. हिंदी ही नही बल्कि भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में भी सावन के भजन का काफी महत्त्व है. गुलशन कुमार के भगवान शिव पर कई भक्ति गीत है. जो आज भी बेहद फेमस है और भक्तों की जुबान पर आसानी से सुनने को मिल जाते हैं. इसके साथ ही खेसारीलाल, पवन सिंह और मनोज तिवारी जैसे भोजपुरी के नामी गायकों ने भी भगवान शिव पर कई गाने गाए हैं. आप भी देखिए ये सभी गाने.

शिव भजन 

बम लहरी- करण शारदा 

शिव महिमा- चल कांवडीया

कांवड़ लेके शिव दरबार- शिव की दुल्हनियां 

भोले भोले बोली-भोजपुरी कांवड़ गाना 

अगर आप भी भगवान शिव के बड़े भक्त हैं तो इन भक्ति गीतों को आप भी अपने प्लेलिस्ट का हिस्सा बना सकते हैं.

Share Now

\