![सारा अली खान ने छोड़ा मां अमृता सिंह का घर, नए घर में हुईं शिफ्ट, ये है बड़ी वजह सारा अली खान ने छोड़ा मां अमृता सिंह का घर, नए घर में हुईं शिफ्ट, ये है बड़ी वजह](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/02/Sara-ali-khan-amrita-singh-380x214.jpg)
सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खूबसूरत और एक्टिंग से खूब जलवे बिखेर रही हैं. उनकी डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' और फिर 'सिम्बा' (Simmba) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया. इसी के साथ फिल्म में सारा के काम को भी खासतौर पर खूब सराहा गया. अब सारा ने अपने फिल्मी करियर की सफलता के बाद अपने निजी जीवन में एक बड़ा फैसला लिया है. सारा ने अपनी मॉम अमृता सिंह का घर छोड़कर अब दूसरे घर में रहने का फैसला किया है.
सारा अब नए घर में शिफ्ट हो गई हैं और इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने फैंस के साथ शेयर की है. सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो अपने नए घर एक फ्लोर पर बैठकर मजे से पोज करती हुईं दिखी. फोटो को शेयर करके सारा ने लिखा, "एक नई शुरुआत के लिए."
बताया जा रहा है कि सारा अब अकेले रहकर जिंदगी जीना सीखेंगी और इसके लिए उन्होंने अपनी शुरुआत भी कर दी है. गौरतलब है कि सारा इससे पहले भी अकेली रह चुकी हैं. जब वो अमरीका में पढ़ाई कर रहीं थी तब भी वो अपने कुछ दोस्तों के साथ अलग अपार्टमेंट में रह रहीं थी.
सारा अब अपने काम के दम पर बॉलीवुड में बड़ा नाम बन गई हैं. सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ उनके फैंस की तादाद भी दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है.