'उमंग अवार्ड' के दौरान आलिया रणबीर के बीच दिखीं दूरियां, दोनों के अलग होने की अटकले तेज

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के रिश्ते में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. हाल ही में हुई आलिया भट्ट की बहन साक्षी भट्ट की शादी में रणबीर बुलाने पर भी नहीं पहुंचे. जिसके बाद इस खबर पर मुहर लग गई है कि वाकई दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है...

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर, (Photo Credit: योगेन शाह)

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के रिश्ते में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. हाल ही में हुई आलिया भट्ट की बहन साक्षी भट्ट (Sakshi Bhatt) की शादी में रणबीर बुलाने पर भी नहीं पहुंचे. जिसके बाद इस खबर पर मुहर लग गई है कि वाकई दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. बॉलीवुड गलियारों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि रणबीर की लाइफ से आलिया भट्ट का चैप्टर खत्म हो चुका है.

उमंग अवार्ड्स (Umang Awards 2019) पर रणबीर और आलिया दोनों एक साथ देखे गए. उनके चेहरे पर एक उदासी देखने को मिली. मीडिया से चुलबुले अंदाज में मिलने वाली आलिया इस बार कुछ दुखी नजर आईं. कार्यक्रम के दौरान रणबीर कपूर के चेहरे के भावों से साफ पता चलता है कि वो अवार्ड में बिना मन के पहुंचे थे. आइए आपको दिखाते हैं कुछ तस्वीरें,

यह भी पढ़ें: क्या ब्रेकअप की ओर बढ़ रहे हैं आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ?

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर, (Photo Credit: योगेन शाह )

आलिया से कन्नी काटना रणबीर को काफी महंगा पड़ सकता है क्योंकि दोनों के रिश्ते को लेकर महेश भट्ट और उनकी पत्नी रणबीर के परिवार से मिल चुके हैं. रणबीर ने अलिया को लेकर सीरियस होने की भी बात कही थी. खबरों के मुताबिक रणबीर, भट्ट परिवार की शादी में नहीं आए इस बात को  महेश भट्ट ने बहुत सीरियस ले लिया है.

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर, (Photo Credit: योगेन शाह )

आलिया और रणबीर का रिश्ता इतना पक्का माना जाता था कि उनकी शादी की भी खबरें आने लगी थीं. रणबीर का परिवार आलिया को बहुत पसंद करता है. अगर उनके रिश्ते में कोई दिक्कत आएगी तो वो रणबीर की ओर से आएगी.

Share Now

\