![इस मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री के नाम पर रखा गया है इस गैंडे का नाम इस मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री के नाम पर रखा गया है इस गैंडे का नाम](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/07/BeFunky-collage-3-1-380x214.jpg)
बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा के नाम पर एक गैंडे का नाम रखा गया है. एक्ट्रेस ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए एक ट्वीट कर इस बारे में बताया. उन्होंने लिखा कि, " धन्यवाद, OIpejeta...इस बेहद सुंदर बच्चे का नाम मेरे नाम पर रखने के लिए. यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है. ऐसा करने के लिए रिचर्ड, हामिद, सारा, इलोयडी, याकूब और पूरी टीम को मेरी तरफ से शुक्रिया. " साथ ही दीया ने अपने फॉलोअर्स से यह गुजारिश की कि वे ओआई संरक्षण स्थल जाएं, वहां जाकर दीया के साथ फोटो खिचवाएं और फिर उन्हें टैग करें.
दीया ने इस ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें इस मादा गैंडे को देखा जा सकता है. आपको बता दें कि दीया Wildlife Trust of India की ब्रांड एंबेसडर हैं.
Thank you @OlPejeta for naming this beautiful baby after me!!! It means the world to me. Thank you Richard, Hamid, Sarah, Elodie, Yaqoob and team for this privilege 🙏🏻🦏 Visit #OlPejetaConservancy, take a pic with Dia and tag me! Win for the wild with @airarabiagroup :) pic.twitter.com/N1JlaHv1FD
— Dia Mirza (@deespeak) July 22, 2018
फिल्मों की बात करें तो दीया हाल ही में फिल्म 'संजू' में नजर आई थी. इस फिल्म में उन्होंने संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त का किरदार निभाया था. 'संजू' में दीया के अलावा रणबीर कपूर, परेश रावल, विक्की कौशल, मनीषा कोइराला, सोनम कपूर और अनुष्का शर्मा भी अहम भूमिका में है. इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है. यह फिल्म 29 जून को रिलीज हुई थी.