Video: रानू मंडल का पहला गाना 'तेरी मेरी कहानी' हुआ रिलीज, देखें पूरा सॉन्ग
हिमेश रेशमिया, रानू मंडल और एक्ट्रेस सोनिया मान (Photo Credits: Youtube)

रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर मशहूर हुई रानू मंडल (Ranu Mondal) आज सफलता के शिखर पर हैं. आज हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' (Happy Hardy and Heer) से उनका पहला गाना 'तेरी मेरी कहानी' (Teri Meri Kahani) रिलीज का रिलीज है. फिल्म के इस गाने को हिमेश और रानू ने मिलकर गाया है जिसका एक वीडियो भी इंटरनेट पर देखने को मिला था.

आज मुंबई में हिमेश, रानू और उनकी फिल्म की टीम ने पत्रकारों की मौजूदगी में इस गाने को लॉन्च किया. सॉन्ग लॉन्च इवेंट पर हिमेश ने एक बार फिर रानू उनकी गायकी की जमकर तारीफ की.

फिल्म के इस गाने को हिमेश और पंजाबी एक्ट्रेस सोनिया मान (Sonia Mann) पर फिल्माया गया है. इस गाने में रानू के सॉन्ग रिकॉर्डिंग की झलकियां भी पेश की गई है. फिल्म के इस गाने की रिकॉर्डिंग का वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद दर्शकों बेसब्री से इसके पूरे गाने का इंतजार था.

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) के राणाघाट रेलवे स्टेशन (Ranaghat Railway Station) से रानू का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसमें वो लता मंगेशकर का गाना 'एक प्यार का नगमा' गाती हुई नजर आईं थी.

 

View this post on Instagram

 

Today at teri meri kahani song press conf. @realhimesh @deepshikhadeshmukh #kumartaurani @yogenshah_s

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s) on

वीडियो देखने के बाद लोग उनकी खूब वायरल कर रहे थे और इसी के साथ उनकी किस्मत भी चमकी. हिमेश ने उन्हें अपनी फिल्म में गाना गाने का मौका दिया जिसके बाद वो नेशनल लेवल पर पॉपुलर हो गईं.