Sardool Sikander Passes Away: मशहूर पंजाबी सिंगर सरदूल सिकंदर का हुआ निधन, हाल ही में हुए थे कोरोना संक्रमित
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लिखा कि लीजेंडरी सिंगर सरदूल सिकंदर के निधन की खबर जानकार दुख हुआ. वो कोरोना से इलाज करा रहे थे. आज पंजाबी म्यूजिक की दुनिया जैसे गरीब हो गई है. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.
नामी पंजाबी सिंगर सरदूल सिकंदर (Sardool Sikander) अब इस दुनिया में नहीं रहें. मोहाली (Mohali) के फोर्टिस अस्पताल में उन्होंने आज आखिरी सांसे ली. एक महीने पहले वो किडनी की समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती हुए थे. जहां उनका सफल ऑपरेशन किया गया. लेकिन इसी दौरान वो कोरोना से संक्रमित हो गए. जिसके बाद अब आज उनके निधन की जानकारी सामने आई. उनके निधन की खबर के बाद पूरे पंजाब शोक लहर दौड़ पड़ी है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है.
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लिखा कि लीजेंडरी सिंगर सरदूल सिकंदर के निधन की खबर जानकार दुख हुआ. वो कोरोना से इलाज करा रहे थे. आज पंजाबी म्यूजिक की दुनिया जैसे गरीब हो गई है. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.
सरदूल सिकंदर ने बेहद ही छोटेपन से गाना शुरू कर दिया था. उन्होंने पंजाबी म्यूजिक का नाम देश और दुनिया में रौशन किया. 1980 के दशक में सरदूल ने अपनी पहली अलबम "रोडवेज दी लारी" निकाली थी जिसे काफी पसंद किया गया. गाने साथ उन्होंने फिल्मों में भी अभिनय किया था. उन्होंने पंजाबी फिल्म जग्गा डाकू में अपनी एक्टिंग से सबको अपना मुरीद बना लिया था.