Pulwama Terror Attack: अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम और ऋचा चड्ढा समेत बॉलीवुड ने शहीदों को किया नमन, ट्विटर पर पोस्ट किया ये मैसेज
साल 2019 में आज ही का वो दिन था जब भारतीय सेना पर हुए दर्दनाक हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. इस घटना ने पूरे देशभर को झकझोड़ कर रख दिया था और हर तरफ आक्रोश का माहोल था. आज इस घटना को पूरे 1 वर्ष बीत गए हैं लेकिन आज भी इस काले दिन की दर्दभरी यादें लोगों के दिलों में ताजा है.
Pulwama Terror Attack: साल 2019 में आज ही का वो दिन था जब भारतीय सेना पर हुए दर्दनाक हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. इस घटना ने पूरे देशभर को झकझोड़ कर रख दिया था और हर तरफ आक्रोश का माहोल था. आज इस घटना को पूरे 1 वर्ष बीत गए हैं लेकिन आज भी इस काले दिन की दर्दभरी यादें लोगों के दिलों में ताजा है. आज के दिन सभी लोग शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि (Tribute) व्यक्त करते हुए उन्हें नमन कर रहे हैं.
ऐसे में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए ट्विटर पर मैसेज पोस्ट करके अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है. अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम और ऋचा चड्ढा समेत अन्य कई सेलिब्रिटीज ने इंटरनेट पर मैसेज पोस्ट किया है. इन ट्वीट्स पर डालें एक नजर:
अक्षय कुमार (Akshay Kumar)
प्रेम के इस दिन पर उन्हें याद करते हैं जिन्होंने देश के प्रति अपने बड़े प्यार को दर्शाया. हमारे भारत के वीर. आपके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा. पुलवामा हमले में शहीद जवानों को मेरा सेल्यूट. हम भूले नहीं हैं और हमने माफ नहीं किया है.
जॉन अब्राहम (John Abraham)
हमेशा हमारे दिल में. सेल्यूट!
ऋचा चड्ढा (Richa Chaddha)
14 फरवरी का ये दिन हमेशा हमारी इंटेलिजेंस फेलियर को हमें याद दिलाएगा जिसके कारण हमें 44 सीआरपीएफ के जवानों को खोना पड़ा था. उम्मीद है कि इन्वेस्टिगेटिव पत्रकार असली गद्दार और हिजबुल के समर्थक देवेंद्र सिंह के बीच के रिश्ते का सच सामने ला पाएंगे." हम नहीं भूले.
यामी गौतम (Yami Gautam)
14 फरवरी, 2019 का दिन हम कभी भूल नहीं सकते. हमारे बहादुर सीआरपीएफ के जवानों को हमारी श्रद्धांजलि. हमारे आंसू ही आतंकवाद के खिलाफ हमारी आवाज,इरादा और हमारी कार्रवाई बनेंगे.
उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar)
सीआरपीएफ के उन 40 जवानों को हमारी श्रद्धांजलि जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण त्याग दिए. आप हमारे दिल में रहते हैं."
बता दें कि 14 फरवरी के दिन ही आतंकियों ने जम्मू से श्रीनगर जा रहे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर हमला किया था. इसमें सीआरपीएफ के 2500 से ज्यादा कर्मी 78 वाहनों में जा रहे थे. इनमें से अधिकतर अपनी छुट्टियां बिताने के बाद अपनी ड्यूटी पर लौट रहे थे. तभी एक आत्मघाती आतंकवादी ने विस्फोटक से भरी अपनी कार जवानों की बस से भिड़ा दी.