प्रियंका चोपड़ा जल्द ही बनने वाली हैं दुल्हन, न्यूयॉर्क में हुई ब्राइडल शावर पार्टी, see pics
प्रियंका चोपड़ा (Photo Credits: Instagram)

अमेरिकी पॉप गायक निक जोनस के साथ शादी रचाने जा रहीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के परिवार और दोस्तों ने यहां देसी गर्ल को विवाह पूर्व ब्राइडल शावर पार्टी दी. यह पार्टी रविवार रात हुई. आइवरी मारचेसा ड्रेस में प्रियंका बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. वह सिल्वर रंग के बैलून्स के बगल में खड़ी दिखाई दीं, जिस पर लिखा था, 'ब्राइड' (दुल्हन).

प्रियंका (36) ने भी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बालों की स्टाइलिंग कराते और मेकअप कराते समय की तस्वीर साझा की और लिखा, "मेरी सहेलियां मेरे शहर में! पार्टी का कोई कारण. विवाह पूर्व जश्न."

प्रियंका चोपड़ा द्वारा इन्स्टा स्टोरी पर शेयर की गई फोटो

मिमी कटरेल , जिन्होंने इस पार्टी के लिए प्रियंका को स्टाइल किया था, ने भी फोटोज को साझा किया और कैप्शन में लिखा, "दुल्हन..सभी के लिए चमकता वर्जन. प्रियंका चोपड़ा..माफ करना इस तस्वीर को पोस्ट करते समय मैं कुछ ज्यादा ही रोमांचित हो गई. "

 

View this post on Instagram

 

THE bride. @priyankachopra #styledbymimicuttrell

A post shared by Mimi Cuttrell (@mimi) on

आपको बता दें कि प्रियंका और निक को लेकर खबर आ रही है कि ये दोनों आनेवाली 2 दिसंबर को जोधपुर में शादी करेंगे. ऐसे में शादी को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं.