इमरान खान के नए पाकिस्तान में अनिल कपूर का डायलॉग बोलने पर पुलिसकर्मी हुआ सस्पेंड
अनिल कपूर का ये डायलॉग बोलना पड़ा पाकिस्तानी पुलिस अफसर को महंगा, उतर गई वर्दी
बॉलीवुड का क्रेज जितना भारत में है उतना ही दुनियाभर में इसके कई फैंस मौजूद हैं. पाकिस्तान (Pakistan) में भी बॉलीवुड की फिल्मों को लेकर दर्शकों के काफी उत्साह रहता है. लेकिन इस बार पाकिस्तान में मौजूद एक व्यक्ति को उसका बॉलीवुड प्रेम महंगा पड़ गया. दरअसल, पाक स्थित पंजाब प्रांत के पाकपत्तन (Pakpattan) में एक थाने के इंस्पेक्टर को इसलिए सस्पेंड कर दिया गया क्योंकि उसने अनिल कपूर (Anil Kapoor) की से उनका एक डायलॉग बोला था.
मोहम्मद अरशद शाह नामके इस अफसर ने अनिल कपूर की फिल्म 'शूट आउट एट वडाला' (Shootout at Wadala) से उनका एक डायलॉग बोला था जिसका वीडियो उनके भतीजे ने रिकॉर्ड किया. वीडियो में शाह, अनिल का डायलॉग ‘दो वक्त की रोटी कमाता हूं, पांच वक्त की नमाज पढ़ता हूं. इससे ज्यादा मेरी जरूरत नहीं और मुझे खरीदने की तेरी औकात नहीं...’बोलते हुए नजर आए.
इस वीडियो को टिकटोक एप (Tiktok) पर अपलोड किया गया था जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. वीडियो के वायरल होने के बाद वहां की प्रशासन ने शाह के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया.
गौरतलब है कि इमरान खान (Imran Khan) भारत के साथ आपसी रिश्ते सुधारने में लगे हैं वहीं उनकी प्रशासन द्वारा बॉलीवुड को लेकर इस तरह का रवैया उनका दोहरा चेहरा दर्शाता है.