प्रचंड बहुमत से जीतने वाले पीएम मोदी की बायोपिक फिल्म नहीं देख रहे दर्शक, अब तक हुई सिर्फ इतनी कमाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' ने अब तक 20 करोड़ तक की कमाई भी नहीं की है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को जहां लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल हुई वहीं उनकी बायोपिक फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' (PM Narendra Modi) सिनेमाघरों में दर्शकों की राह तक रही है. फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार (Omung Kumar) ने किया है और ये 24 मई, 2019 को रिलीज हुई. फिल्म में विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) पीएम मोदी की मुख्य भूमिका में नजर आए.
इस फिल्म को विपक्ष से कड़े विरोध का सामना करना पड़ा और काफी मशक्कत के बाद ये फिल्म रिलीज हुई. इतनी तकलीफ उठाने के बावजूद इसके मेकर्स को इस फिल्म से आर्थिक तौर पर उस प्रकार का फायदा नहीं मिल रहा जिसकी उन्हें उम्मीद थी. फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 6 दिन बीत चुके हैं लेकिन बावजूद इसके ये फिल्म अब तक 20 करोड़ की कमाई भी नहीं कर पाई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फिल्म को अपनी रिलीज के पहले दिन 2.88 करोड़ कमाए, दूसरे दिन 3.76 करोड़, तीसरे दिन 5.12 करोड़, चौथे दिन पर 2.41 करोड़, पांचवे दिन पर 2.02 करोड़ और छठे दिन पर 1.71 करोड़ की कमाई हुई. फिल्म ने अब तक कुलमिलाकर 17.9 रूपए बटोरे हैं.
इस फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुरूआती दिनों से लेकर उनके सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक सफर को दर्शाया गया है. इस फिल्म का निर्माण संदीप सिंह ने किया है.