दो-दो बीमारियों से जूझ रही हैं पाकिस्तानी अभिनेत्री नादिया जमील
पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री नादिया जमील अद्भुत साहसी महिलाओं की एक मिसाल हैं. इन दिनों एक साथ दो-दो बीमारियों से एक वीरांगना की तरह जंग लड़ रही हैं. टेलीफिल्म 'बेहद' में किरदार निभा चुकी अभिनेत्री अद्भुत साहस के साथ बीमारियों से जूझ रही है. एक्ट्रेस रोशनी और तेज आवाज से डर लगता है.
इस्लामाबाद : पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री नादिया जमील (Nadia Jamil) अद्भुत साहसी महिलाओं की एक मिसाल हैं. वह इन दिनों एक साथ दो-दो बीमारियों से एक वीरांगना की तरह जंग लड़ रही हैं. द न्यूज की शनिवार की एक रिपोर्ट के अनुसार, अव्वल दर्जे की अभिनेत्री नादिया बच्चों की भलाई के लिए मानवतावादी प्रयासों में जुटी रही हैं और उन्होंने काफी उपलब्धियां व शोहरत हासिल की है.
टेलीफिल्म 'बेहद' में किरदार निभा चुकी अभिनेत्री अद्भुत साहस के साथ बीमारियों से जूझ रही है. रिपोर्ट में कहा गया है कि नादिया चक्कर आने और मिरगी की बामारी से पीड़ित है. हालांकि यह जान को खतरा पैदा करने वाली बीमारी नहीं है लेकिन दो तरह की तकलीफें एक साथ होने से उनके लिए चुनौतीपूर्ण स्थिति पैदा हो जाती है.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक का भारतीय पायलट को लेकर विवादित बयान, स्वरा भास्कर ने दिया मुंहतोड़ जवाब
नादिया ने अपनी इस दशा को एक ट्वीट में बयां किया है. उन्होंने शनिवार को एक ट्वीट में कहा, "मैं मिरगी और चक्कर की बीमारी से पीड़ित हूं. ये जीवन को खतरा पैदा करने वाली बीमारी नहीं हैं, लेकिन कभी-कभी इनसे जिंदगी चुनौतीपूर्ण बन जाती है. चक्कर आना दरअसल ज्यादा कष्टकारी है.
इसमें आसपास की हर चीज घूमने लगती है. इससे नींद कम आती है और घबराहट रहती है. रोशनी और तेज आवाज से डर लगता है. हालांकि सबकुछ चलता रहता है." नादिया ने यह भी साझा किया कि चक्कर से निपटना उनके लिए कितना मुश्किल होता है क्योंकि इसमें सबकुछ घूमने लगता है.