VIDEO: रानू मंडल के बाद चमकेगी इस बुजुर्ग की किस्मत? शंकर महादेवन को है इनकी तलाश 
बुजुर्ग आदमी और शंकर महादेवन (Photo Credits: Facebook)

Viral Video: सोशल मीडिया पर सिंगिंग सेंसेशन बनी रानू मंडल (Ranu Mandal) की कहानी से अब तक सभी वाकीफ हैं. इस बात की शायद ही किसी ने कल्पना की थी कि रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का गाना गाने वाली रानू एक दिन बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक हासिल कर लेंगी. हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) की फिल्म 'हैप्पी हार्डी और हीर' (Happy Hardy and Heer) से गायकी की दुनिया उन्होंने में बतौर प्रोफेशनल सिंगर अपनी शुरुआत की.

अब रानू के बाद इंटरनेट पर इन दिनों एक बुजुर्ग आदमी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में ये आदमी बड़ी ही सरलता के साथ शास्त्रीय संगीत के राग को गाता दिखाई दे रहा है. उनकी गायकी को देखकर इंटरनेट पर लोग हैरान है. पहनावे से साधारण सा दिखने वाला ये आदमी संगीत के मामले में काफी पढ़ा-लिखा नजर आता है.

सोशल मीडिया और उनके वीडियो को देखने के बाद बॉलीवुड के पॉपुलर म्यूजिक कंपोजर शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) भी काफी प्रभावित हो उठे. उन्होंने फेसबुक पर उस बुजुर्ग का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "इस टैलेंट पर गौर करिए!!! भगवान! कितनी सुंदरता से ये शास्त्रीय संगीत को गा रहे हैं! ये कौन हैं?" इसी के साथ उन्होंने #UndiscoveredWithShankar हैशटैग भी जोड़ा है.

शंकर महादेवन भी अब इस बुजुर्ग की खोज कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर फैंस कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि ये भी रानू मंडल जैसी ही सफलता के हकदार हैं.