भोजपुरी स्टार Neelam Giri ने Bhige Na Kajarawa Hamar गाने में दिए सेक्सी एक्सप्रेशन, एक्ट्रेस की दिलकश अदाओं के दीवाने हुए फैंस (Watch Video)
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री नीलम गिरी ने एक बार फिर अपने फैंस को दीवाना बना दिया है. अपने नए गाने 'भीगे ना कजरवा हमार' में नीलम का सेक्सी लुक और दिलकश अदाएं देखकर फैंस फिदा हो गए हैं.
Neelam Giri Hot Video: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री नीलम गिरी ने एक बार फिर अपने फैंस को दीवाना बना दिया है. अपने नए गाने 'भीगे ना कजरवा हमार' में नीलम का सेक्सी लुक और दिलकश अदाएं देखकर फैंस फिदा हो गए हैं. नीलम ने इस गाने का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में वे नीली साड़ी, मैचिंग ब्लाउज, लाइट मेकअप, खुले बाल, नेकलेस, इयररिंग्स और माथे पर बिंदी लगाए हुए बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनके हावभाव और अदाएं इतनी आकर्षक हैं कि नजरें हटा पाना मुश्किल हो रहा है. भोजपुरी स्टार Neelam Giri ने Khesari Lal Yadav के साथ Kamar Damage गाने में लगाए सेक्सी ठुमके, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो (Watch Video)
नीलम के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. फैंस उनके लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं और कमेंट्स में दिल और फायर इमोजी से भर रहे हैं. कुछ फैंस ने तो उन्हें भोजपुरी सिनेमा की सबसे हॉट अभिनेत्री तक कह दिया है.
नीलम गिरी का सेक्सी अंदाज:
नीलम गिरी हमेशा ही अपने बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उनके हर गाने और फिल्म में वे कुछ नया करने की कोशिश करती हैं और अपने फैंस को चौंकाती रहती हैं. 'भीगे ना कजरवा हमार' गाने में भी उन्होंने यही किया है.