डायरेक्टर कांचन नायक का हुआ निधन, शोक में मराठी फिल्म इंडस्ट्री
नेशनल अवॉर्ड विनिंग मराठी डायरेक्टर कांचन नायक का दुखद निधन हो गया हैं. वे काफी अरसे से बीमारी से जूझ रहे थे. बीमारी से चलते कांचन ने 65 की आयु में उन्होंने पुणे स्थित अपने घर पर ही अंतिम सांस ली.
नेशनल अवॉर्ड विनिंग मराठी डायरेक्टर कांचन नायक (Kanchan Nayak) का दुखद निधन हो गया हैं. वे काफी अरसे से बीमारी से जूझ रहे थे. बीमारी से चलते कांचन ने 65 की आयु में उन्होंने पुणे स्थित अपने घर पर ही अंतिम सांस ली. खबरों की माने तो सोमवार को दोपहर को वैकुंठ शमशान में उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
कांचन नायक 40 साल से भी ज्यादा मराठी फिल्मों में डायरेक्टर के रूप में काम किया हैं. उन्हें दिवंगत अभिनेता जब्बार पटेल, राजदत्त और दिनकर पाटील जैसे कलाकारों के बाद काम करने का मौका मिला था. उन्हें दो नेशनल अवॉर्ड अपने नाम पर किए हैं. 1989 में स्मिता तलवलकर निर्मित 'कळत नकळत' के लिए उन्हें बेस्ट डायरेक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड के लिए नवाजा गया. यह भी पढ़े: सनी लियोन ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी
कांचन ने मराठी मूवी के साथ साथ टीवी सीरियल्स का भी निर्देशन किया था. उन्होंने कॉमेडी सिनेमा, भावनात्मक सिनेमा को मराठी इंडस्ट्री में अपने निर्देशन से एक नई पहचान दी. उनके अचानक निधन से मराठी इंडस्ट्री को बडा झटका लगा हैं.