Naagin 3 का ये इंटिमेट सीन इंटरनेट पर हुआ लीक, नागिन का रोमांटिक अवतार देखकर फैंस भी हुए हैरान
कलर्स टीवी के हिट शो 'नागिन 3' से पर्ल वी पूरी और सुरभि ज्योति का ये रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिला है
छोटे पर्दे के सबसे चर्चित शो में से एक 'नागिन 3' (Naagin 3) से बेला (Bela) और माहिर (Maahir) का एक रोमांटिक वीडियो अब सोशल मीडिया पर लीक हो चला है. इस शो में जहां सुरभी ज्योति (Surbhi Jyoti) नागिन (बेला) का किरदार निभा रही हैं वहीं पर्ल वी पूरी (Pearl V Puri) माहिर सहगल (Maahir Sehgal) की भूमिका अदा कर रहे हैं. शो से अब इनका एक रोमांटिक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल (viral) हो रहा है.
देखा गया कि शो पर होली के सेलिब्रेशन के दौरान बेला और माहिर एक दूसरे के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस शो पर इस जोड़ी की ये पहली होली और ऐसे में इसके मेकर्स ने भी इसका मौका न गंवाते हुए एक स्पेशल रोमांटिक सीन क्रिएट किया है.
गौरतलब है कि माहिर और बेला की जोड़ी को इस शो पर ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी फैंस खूब पसंद करते हैं. ऐसे में उनका ये रोमांटिक वीडियो फैंस खूब देख रहे हैं.
'नागिन 3' के स्टोरी ट्रैक की बात करें तो दर्शकों को यहां कई सारे ट्विस्ट्स और टर्न्स देखने को मिलेगा. आनेवाले एपिसोड में देखा जाएगा कि हुकूम बेला की जान लेना चाहता है लेकिन नागरानी हुकूम से बदला लेने में कामयाब हो जाती हैं. इसके बाद अब हुकूम की बेटी तामसी बेला की जान की दुश्मन बन जाती है.