'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' पर मुंबई पुलिस के इस ट्वीट को पढ़कर आप नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी
फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज कर दिया गया था. जहां कुछ लोग इस ट्रेलर से काफी प्रभावित हुए, वहीं कुछ ने इसका मजाक भी उड़ाया
फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज कर दिया गया था. जहां कुछ लोग इस ट्रेलर से काफी प्रभावित हुए, वहीं कुछ ने इसका मजाक भी उड़ाया. इस फिल्म में आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ, फातिमा सना शेख जैसे स्टार्स भी अहम भूमिका में हैं. अब मुंबई पुलिस ने इस फिल्म को लेकर एक ट्वीट किया है. जब आप सब इस ट्वीट को पढ़ेंगे, तब आप भी खुद को हंसने से नहीं रोक पाएंगे. वैसे यह पहली बार नहीं हैं जब मुंबई पुलिस का कोई ट्वीट इस तरह वायरल हुआ है. इससे पहले भी मुंबई पुलिस के कई ट्वीट्स वायरल होक चुकें हैं.
मुंबई पुलिस के ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की गई और लिखा गया कि, "मुंबई में ठग्स की कोई जगह नहीं है."
बता दें कि फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को लेकर कई memes बन रहें हैं. साथ ही फैन्स इस बात से भी निराश हुए कि ट्रेलर में कैटरीना का कोई डायलॉग नहीं था.
अमिताभ बच्चन इस फिल्म में खुदाबक्श के रूप में नजर आएंगे. कैटरीना कैफ को सुरैय्या के रूप में देखा जाएगा और फातिमा सना शेख का नाम 'जाफिरा' होगा. इस मल्टी-स्टारर फिल्म में ब्रिटिश एक्टर लॉयड आवन भी नजर आएंगे. इस फिल्म में आमिर खान का नाम फिरंगी है. इस फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया है और यह फिल्म 8 नवंबर, 2018 को रिलीज होने जा रही है. इसका निर्माण यशराज फिल्म्स द्वारा किया गया है.