टिक टॉक पर छाई श्रीदेवी की हमशक्ल, Viral हो रहे वीडियोज को देख आप भी चौंक जाएंगे

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी की पिछले साल फरवरी महीने में दुबई के होटल में मौत हो गई थी. श्रीदेवी की अचानक हुई इस मौत के बाद पूरी दुनिया सन्न रह गई.

श्रीदेवी (Image Credit: Instagram/Tiktok)

दुनिया में सबसे तेजी पॉपुलर हो रहे ऐप टिक टॉक (TikTok) पर लोग अपने वीडियोज बनाकर लोगों के बीच फेमस होने की कोशिश करते दिखाई देते हैं. ऐसे में कौन कब किस कारण फेमस हो जाए कहा नहीं जा सकता. ऐसे में इस ऐप पर राखी नाम की यूजर भी काफी फेमस हो रही है. राखी के बनाए वीडियोज काफी पसंद किए जा रहे हैं. क्योंकि राखी की शक्ल काफी हद तक बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रही श्रीदेवी (Sridevi) से मिलती हैं. ऐसे में राखी श्रीदेवी के डायलॉग और गानों पर वीडियोज बनाकर लोगों के बीच छाई हुई हैं. राखी के इन वीडियोज को पहले नजर देखने पर ये हुबहु श्रीदेवी जैसे ही दिखाई पड़े हैं.

दरअसल टिक टॉक के इस प्लेटफॉर्म पर बॉलीवुड सेलेब्स की तरह दिखाई देने वाले कई यूजर्स अपने वीडियो बनाते है. जो लोगों के बीच काफी वायरल भी होते हैं. ऐसे में श्रीदेवी जैसी दिखाई देने वाली राखी का वीडियो भी काफी चर्चा बटोर रहा है. आप भी देखिए राखी के वीडियोज

इस वीडियो में राखी श्रीदेवी जैसे नखरे करते दिखाई दे रही हैं

इस वीडियो में राखी को पहली नजर में देखने पर मानो श्रीदेवी हो

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी की पिछले साल फरवरी महीने में दुबई के होटल में मौत हो गई थी. श्रीदेवी की अचानक हुई इस मौत के बाद पूरी दुनिया सन्न रह गई. इस घटना ने हर सिनेप्रेमी को सन्न कर दिया. यही वजह है कि टिक टॉक पर श्रीदेवी जैसी दिखाई देने वाली राखी के वीडियोज काफी पसंद किए जा रहे हैं.

Share Now

\