क्या आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड आकांशा रंजन कपूर को डेट कर रहे हैं के एल राहुल? एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर
खबर के मुताबिक के एल राहुल जिस हसीना के दीवाने हैं उसका नाम आकांशा रंजन है. आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड आकांशा संग राहुल की दोस्ती किसी से छिपी नहीं हैं. कुछ महीने पहले आकांशा के इंस्टाग्राम पोस्ट के चलते ही के एल राहुल और अथिया के नाम की चर्चा शुरू हो गई थी.
पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज के एल राहुल (K L Rahul) का नाम सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के साथ जोड़ा जा रहा था. लेकिन अब जो खबर सामने आई है उसके मुताबिक के एल राहुल का दिल चुराने वाली अथिया नहीं बल्कि कोई और है. स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक के एल राहुल जिस हसीना के दीवाने हैं उसका नाम आकांशा रंजन कपूर है Akansha Ranjan Kapoor). आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की बेस्ट फ्रेंड आकांशा संग राहुल की दोस्ती किसी से छिपी नहीं हैं. कुछ महीने पहले आकांशा के इंस्टाग्राम पोस्ट के चलते ही के एल राहुल और अथिया के नाम की चर्चा शुरू हो गई. हालांकि अब खबर के अनुसार राहुल आकांशा को डेट कर रहे हैं.
कल भारत और श्रीलंका के बीच हुए मुकाबले में के एल राहुल ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संग मिलकर शानदार पारी खेली और शतक भी लगाया. के एल राहुल की इस लाजवाब परफॉर्मेंस के बाद आकांशा रंजन ने अपने इन्स्टा स्टोरी में टीम इंडिया के ओपनर की तस्वीर को शेयर किया. जिसमें हार्दिक पंडया भी नजर आ रहे हैं.
वैसे आपको बता दे की हार्दिक पंड्या भी के एल राहुल की खिंचाई करते दिखाई दे चुके हैं. हार्दिक ने कहा था कि राहुल का नया फेवरेट एप्प व्हाट्सएप्प है. अब इस एप्प का इस्तेमाल किसलिए किया जाता है ये तो हर कोई जानता है.
आपको बता दे कि इससे पहले के एक राहुल और आकांशा रंजन को मुंबई के माउंट मेरी चर्च में भी एक साथ विजिट करते हुए स्पॉट किया जा चुका हैं.