रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन की रिक्वेस्ट पर पर हाल ही में डोनाल्ड ट्रम्प ने जेल में सजा काट रहीं उनकी दादी एलिस मेरी जॉनसन को आजाद कर दिया. बताया जा रहा है कि 62 वर्षीय एलिस पिछले 22 साल से पहली बार किए गए नॉन-वायलेंट ड्रग के जुर्म में सजा काट रहीं थी. इस संदर्भ में किम ने डोनाल्ड ट्रम्प से मदद मांगी और उनकी ये इच्छा ट्रम्प द्वारा पूरी कर दी गई.
हाल ही में किम पॉपुलर चैट शो ‘जिम्मी किम्मेल शो’ पर पहुंची जहां उन्होंने डोनाल्ड के साथ अपने अनुभव को भी शेयर किया. उन्होंने बताया कि जब पहली बार डोनाल्ड ने उन्हें एलिस की रिहाई को लेकर मुलाकात करने के लिए आमंत्रित किया तब वो स्टार-स्ट्रक रह गईं थी. उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि वो डोनाल्ड से मिलने वाली हैं.
इसके बाद उन्होंने बताया कि एक बार वो फोटोशूट करा रहीं थी. उस दौरान उन्हें डोनाल्ड के फोन का भी इंतजार था लेकिन उन्हें पता नहीं था कि उनका कॉल कब आएगा या फिर आएगा भी या नहीं. उन्होंने रिवील किया कि मशहूर फोटोग्राफर स्टीवन क्लेन उनका फोटोशूट कर रहे थे और तब वो पूरी तरह से न्यूड थी. उसी दौरान उन्हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का कॉल आया. तब वो उनका कॉल देखकर इतनी हैरान हो गईं कि वो समझ नहीं पाईं कि अब क्या किया जाए और तब उन्होंने फोटोशूट रोककर अपना रोब पहना.”
इसके बाद किम्मेल ने मजाक करते हुए कहा कि क्या ट्रम्प को पता था उस वक्त तुम न्यूड थी वरना शायद वो जेल से सभी कैदी को छोड़ देते.