कपिल शर्मा के लिए बड़ा संकट, दिन ब दिन गिरती जा रही है शो की TRP, इस रियलिटी शो ने मारी बाजी

इस हफ्ते की टीआरपी रेटिंग्स आ चुकी हैं जिसमें देखा गया कि कपिल शर्मा के कॉमेडी शो की पॉपुलैरिटी घटती जा रही है

कपिल शर्मा (Photo Credits: Youtube)

कॉमेडी किंग कहे जानेवाले कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने हाल ही में अपने 'द कपिल शर्मा शो' के साथ एक बार फिर टीवी पर कमबैक किया. एक तरफ जहां फैंस इस शो को लेकर काफी उत्साहित थे वहीं अब देखा जा रहा है कि दर्शकों के बीच इस शो की पॉपुलैरिटी घटती जा रही है. इस हफ्ते की टीआरपी रेटिंग्स आ चुकी हैं और इसमें सामने आए आंकड़ों में देखा गया कि कपिल के कॉमेडी शो की टीआरपी गिरती ही जा रही है. इस हफ्ते की टीआरपी रेटिंग्स में ये शो 5वें स्थान पर है.

इस हफ्ते कलर्स टीवी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 9' (Khatron Ke Khiladi 9) ने सबसे पहले स्थान पर अपनी जगह बनाई है. एक्शन से भरे इस शो को दर्शक काफी हद तक पसंद कर हैं. इसके बाद टीवी शो 'नागिन 3' दूसरे स्थान पर है. इस शो को शुरुआत में काफी अच्छा रिस्पोंस मिला. लेकिन अब 'खतरों के खिलाड़ी 9' ने इस शो को पछाड़ कर पहले स्थान पर अपनी जगह बना ली.

तीसरे स्थान पर टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने अपनी जगह बनाई. तो वहीं चौथे स्थान पर डांसिंग रियलिटी शो 'सुपर डांसर 3' है. इसी के साथ पांचवे स्थान पर कपिल का शो 'द कपिल शर्मा शो' मौजूद है.

ये रही टॉप 10 शो की पूरी लिस्ट: 

1. खतरों के खिलाड़ी 9

2. नागिन 3

3. ये रिश्ता क्या कहलाता है

4. सुपर डांसर 3

5. द कपिल शर्मा शो

6. कुंडली भाग्य

7. राधा कृष्ण

8. तारक मेहता का उल्टा चश्मा

9. तुझसे है राब्ता

10. कुमकुम भाग्य

गौरतलब है कि कपिल शर्मा का ये शो देशभर में लोगों के बीच काफी हिट था. लेकिन किसी कारण पिछले साल ये शो ऑफ एयर हो गया और साथ ही कपिल ने भी मनोरंजन जगत से दूरी बना ली. इसके बाद अब एक बार फिर जब कपिल अपने इस शो के साथ लौटे तो ऐसा प्रतीत होता है मानों किस्मत इस बार उनका साथ नहीं दे रही है.

Share Now

\