पुलवामा आतंकी हमला: पाकिस्तान पर फूटा कंगना रनौत का गुस्सा, कहा- पाकिस्तान का खात्मा होना तय है

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले में 40 से भी ज्यादा सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए. इस हमले पर अब फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की है

कंगना रनौत (Photo Credits: Instagram)

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा जिले (Pulwama District) में सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों पर हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोड़ कर रख दिया है. इस हमले में अपने सैनिक भाइयों को खो देने के चलते देश में शोक की लहर है. एक तरफ जहां इस हमले की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए फिल्म इंडस्ट्री से कई सारे सेलेब्स ने ट्वीट करके अपना दुख व्यक्त किया है वहीं अब 'मणिकर्णिका' (Manikarnika) एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी इस हमले को लेकर अपना क्रोध प्रकट किया है. कंगना ने आतंकियों और पाकिस्तान (Pakistan) पर तीखे शब्दों में प्रहार करते हुए चेतावनी दी है कि अब उद्देश्य पाकिस्तान बैन नहीं बल्कि पाकिस्तान का खात्मा होगा.

कंगना ने बयान जारी करते हुए कहा, "पाकिस्तान ने न सिर्फ हमारे देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है बल्कि इस तरह से हमपर खुला प्रहार करके हमारे सम्मान को भी ठेस पहुंचाई है. अब हमें एक विचारात्मक फैसला लेकर इसका हल निकालना होगा अन्यथा हमारी शांति को हमारी कमजोरी समझा जाएगा. आज भारत का लहू बह रहा है. हमारे बेटों की हत्या हमारे आत्मविश्वास का मजाक उड़ाने जैसा है. इस समय जो भी शांति और अहिंसा की बात करेगा उसका मुहं काला कर देना चाहिए, उसे गधे पर बिठाकर सडकों पर सभी से थप्पड़ खिलवाना चाहिए."

ये भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमला: जवानों की शहादत के बाद भड़के जावेद अख्तर और शबाना आजमी, ठुकराया पाकिस्तान का न्योता

आज जावेद अख्तर (Javed Akhtar) और शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने भी कराची आर्ट्स काउंसिल के 'कैफी आजमी प्रोग्राम' (Kaifi Azmi Programme) अटेंड करने के निमंत्रण को ठुकराते हुए पाकिस्तान का बहिष्कार किया. इस बारे में जब कंगना से पूछा गया तो उन्होंने कहा, "शबाना आजमी जिन्होंने अब इस सांस्कृतिक आदान - प्रदान को रद्द किया है, ये वही लोग हैं जो 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' जैसे गैंग्स को बढ़ावा देते हैं. जब उरी हमलों के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को बैन किया गया है तब उन्होंने इस कार्यक्रम को आयोजित किया ही क्यों? और अब ये चेहरा छुपा रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई एंटी-नेशनल भरे पड़े हैं जो दुश्माओं के इरादों को बढ़ावा देते हैं लेकिन अभी समय है सही फैसला लेना और उसपर अमल करने का. पाकिस्तान बैन (Pakistan Ban) हमारा उद्देश नहीं बल्कि पाकिस्तान का खात्मा ही हमारा उद्देश्य है.

ये भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमला: सोनू निगम का लेफ्ट विंग पर हमला, कहा- CRPF के लोग थे, बड़ी बात नहीं है, आप दुख मत मनाइए !

आपको बता दें कि कंगना ने पुलवामा हमले के चलते अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका' की सक्सेस पार्टी का फैसला भी रद्द कर दिया है.

Share Now

\