रजनीकांत के जन्मदिन कमल पर हासन ने किया ट्वीट, सुपरस्टार के लिए मांगी ये दुआ 

सुपरस्टार रजनीकांत आज 69 वर्ष के हो गए हैं. इस खास मौके पर उन्हें देश और दुनियाभर से बधाई संदेश मिल रहे हैं. ऐसे में साउथ इंडस्ट्री के जानेमाने एक्टर कमल हासन ने भी उन्हें विश करते हुए एक स्पेशल ट्वीट किया.

कमल हासन और रजनीकांत (Photo Credits: Instagram)

साउथ के मशहूर सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) आज 69 वर्ष के हो गए हैं. रजनीकांत का जन्मदिन उनके चाहनेवालों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है. इस खास मौके पर लोग उन्हें तरह-तरह से बधाई संदेश दे रहे हैं. ऐसे में साउथ के जानेमाने एक्टर कमल हासन (Kamal Haasan) ने भी रजनीकांत को उनके जन्मदिन पर स्पेशल संदेश भेजा है. ये भी पढ़ें: जन्मदिन विशेष: कभी कुली और बस कंडक्टर रह चुके रजनीकांत ऐसे बने दक्षिण भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार

कमल हासन ने ट्विटर पर रजनीकांत को बर्थडे विश करते हुए लिखा, "माय डियर रजनीकांत जी, आपके जन्मदिन पर मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और सफलता की कामना करता हूं."

बता दें कि कमल हासन और रजनीकांत की उम्र में महज 4 साल का फर्क है और ये दोनों ही दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सम्मानित कलाकारों में से हैं.

आज रजनीकांत के जन्मदिन पर एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) ने भी उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया, "हमारे थालाइवा रजनीकांत सर को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. आपको हम आपके अच्छे सेहत और सुख-समृद्धि की कामना करते हैं. आपको ढेर सारा प्यार और सम्मान."

आज उनके जन्मदिन पर रजनीकांत के फैन क्लब्स ने एक जुट होकर केक काटकर और उनकी फिल्में देखकर उनके जन्मदिन को सेलिब्रेट किया.

Share Now

\