Stunning Pics: ईशा अंबानी की इंगेजमेंट सेरेमनी में लगा सितारों का जमावड़ा, इटली में सजी महफिल
जाह्नवी कपूर, मनीष मल्होत्रा, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस और अनिल कपूर (Photo Credits: Instagram)

ईशा अंबानी और आनंद पिरमल की इंगेजमेंट सेरेमनी 21 सितंबर को धूमधाम से इटली रखी गई. इस समारोह में अंबानी और पिरामल परिवार से जुड़ी कई बड़ी हस्तियां नजर आईं. इसी के साथ बॉलीवुड से भी तमाम बड़े चेहरे इस फंक्शन में अपनी हाजरी लगाने पहुंचे. यहां प्रियंका चोपड़ा अपने मंगेतर निक जोनस के साथ नजर आईं. साथ ही यहां सोनम कपूर, उनके पति आनंद अहुजा और साथ ही पिता अनिल कपूर और जाह्नवी कपूर भी नजर आईं. फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी इस सेरेमनी को अटेंड करने पहुंचे.

सोशल मीडिया पर इस इवेंट की कई सारी खूबसूरत फोटोज देखने को मिली है जिसमें ये अपने बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आ रहे हैं.

इन फोटोज को सेलेब्स के फैन क्लब्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

\

 

View this post on Instagram

 

#sonamkapoor #anandahuja are all set for #ishaambani #engagement #lakecomo #saturday #photooftheday

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on

बता दें कि ईशा और आनंद की सगाई इटली के लेक कोमो (Lake Como) में रखी गई.

ये डेस्टिनेशन बॉलीवुड सेलेब्स के बीच भी काफी पॉपुलर है. खबर आई थी कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी अपनी शादी के लिए इसी डेस्टिनेशन को फाइनल करने का मन बना रहे हैं.

बताया जा रहा है कि इंगेजमेंट सेरेमनी 21 सितंबर से लेकर 23 सितंबर तक रखी गई है और यहां सेलेब्स मिलकर जमकर जश्न मना रहे हैं.