फिल्म 'क्वीन' में कंगना रनौत और राजकुमार राव की जोड़ी को सराहा गया था . इतना ही नहीं इस मूवी के बाद कंगना को बॉलीवुड की क्वीन का खिताब भी मिला. अब फिर एक बार इनकी ये जोड़ी एकता कपूर की अगली फिल्म 'मेंटल है क्या?' में दिखेगी. ये एक थ्रिलर फिल्म है. आप को बता दें कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है जिसका एक शेड्यूल लंडन में शूट कर लिया गया है. वैसे तो राजकुमार राव, कंगना की एक्टिंग के फैन हैं और ये बात खुद उन्होंने अपने कई सारे इंटरव्यूज में कहा है. लेकिन अब राजकुमार राव ने ये ठान लिया हैं कि 'मेंटल है क्या' फिल्म के बाद वो कंगना के साथ काम नहीं करना चाहते हैं.
'मेंटल है क्या' की शूटिंग लंदन में चल रही थी. यहां फिल्म के सेट पर कंगना ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया. सेट पर देरी से आना और बात-बात पर नखरे दिखाना मानों रोज का किस्सा बन चूका था. उनके इस रवैये का खामियाजा राजकुमार राव को भी भुगतना पड़ता. सूत्रों की मानें तो राजकुमार ने फैसला किया है कि वो अब कंगना के साथ आगे से काम नहीं करेंगे फिर चाहे वो एड शूट ही क्यों न हो. लेकिन अब राजकुमार के इस फैसले के बाद सवाल ये उठता है कि क्या वो कंगना के साथ इस फिल्म का प्रमोशन करेंगे भी या नहीं? कयास तो ये भी लगाया जा रहा है कि इन दोनों के तेवर के अलग-अलग रहकर करफिल्म को प्रमोट कर सकते हैं.
बात करें कंगना के प्रोजेक्ट्स की तो इस फिल्म के अलावा वो 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में भी नजर आएंगी. वहीं राजकुमार राव भी 'फन्ने खान' में नजर आएंगे.