पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बॉलीवुड को दी ये सौगात, पेशावर स्थित राज कपूर के घर को लेकर किया बड़ा फैसला

बॉलीवुड के शो मैन राज कपूर के पाकिस्तान स्थित पुश्तैनी मकान को लेकर ये अहम फैसला किया है

(Photo Credits: Facebook)

करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के फैसला की जहां खूब सराहना की जा रही थी वहीं अब उनकी सरकार एक और ऐसा फैसला लेने जा रही है जिससे बॉलीवुड (Bollywood) और उसके फैंस भी काफी खुश हो सकते हैं. बताया जा रहा है बॉलीवुड के शो मैन कहेजाने वाले राज कपूर के पेशावर (पाकिस्तान) स्थित पुश्तैनी मकान को म्यूजियम में बदलने की तैयारी की जा रही है.

इस बात का खुलासा करते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mahmood Qureshi) ने सरकार के प्लान के बारे में भारतीय पत्रकारों को बताया. उन्होंने कहा, "हमें ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का फोन आया था जिन्होंने हमसे कहा कि उनके पारिवारिक घर को किसी म्यूजियम (Museum) या उसी प्रकार की संस्थान में तब्दील कर देना चाहिए. तो आप उन्हें बता सकते हैं कि हमने उनके घर को म्यूजियम में बदलने का फैसला ले लिया है."

ये भी पढ़ें: पाक पीएम इमरान खान ने किया करतारपुर में कश्मीर का जिक्र, भारत ने जताई कड़ी आपत्ति

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, इमरान खान के लिए पाकिस्तान के फॉरेन अफेयर्स के स्पेशल असिस्टेंट नईमुल हक (Naeemul Haq) ने इस बात का जिक्र किया कि सरकार पेशावर (Peshawar) की ऐतिहासिक चीजों को सहेज कर रखना चाहती है. इसी के साथ वो वहां मौजूद हेरिटेजेस को उसके असली रूप में रखन चाहते हैं. ऐसे में ऋषि कपूर द्वारा की गई गुजारिश का भी ख्याल रखा जाएगा.

पाकिस्तान केआंतरिक राज्य मंत्री शहरयार खान अफरीदी (Shehryar Khan Afridi) ने कहा कि जब वो 2016 में जोधपुर (Jodhpur) आए थे तब उन्हें ऋषि कपूर का फोन आया था जिन्होंने मुझे उनके घर को म्यूजियम में तब्दील करने का जिक्र किया. अब फेडरल और प्रोविंशियल गवर्नमेंट इस मुद्दे पर काम कर रही है और ये जल्द ही होगा.

ये भी पढ़ें: इमरान खान के नए पाकिस्तान में अनिल कपूर का डायलॉग बोलने पर पुलिसकर्मी हुआ सस्पेंड

पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार (Kissa Khwani Bazaar) में मौजूद कपूर हवेली का निर्माण पृथ्वीराज कपूर (Prithviraj Kapoor) के पिता बशेस्वरनाथ (Basheswarnath Kapoor) ने कराया था. इस घर में पृथ्वीराज कपूर के बेटे राज कपूर का जन्म 1924 में हुआ था.

Share Now

\