अमिताभ बच्चन का 75 फीसदी लीवर हो चुका है खराब, इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं महानायक

अमिताभ बच्चन ने खुलासा करते हुए बताया कि उनका 75 प्रतिशत लीवर खराब हो चुका है और वो केवल 25 प्रतिशत लीवर के सहारे जिंदगी जी रहे हैं.

अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) आज भले ही 76 साल के हो चुके हो लेकिन काम को लेकर उनकी भूख आज भी कायम है. यही वजह है कि बड़े परदे से लेकर छोटे परदे (Small Screen) तक हर जगह अमिताभ बच्चन छाए हुए हैं. कल से उनके चर्चित कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के 11वें सीजन की शुरुआत भी हो चुकी हैं. जिसमें हमेशा की तरह बिग बी का जलवा देखने को मिल रहा हैं. उम्र के इस पड़ाव पर भी अमिताभ बच्चन अगर छाए हुए हैं तो इसे पीछे वजह है स्वास्थ को लेकर उनकी जागरूकता. दरअसल अमिताभ बच्चन का 75 प्रतिशत लीवर (Liver) खराब हो चुका है. अमिताभ बच्‍चन केवल 25 प्रतिशत लीवर के सहारे जिंदगी जी रहे हैं. इस बात की जानकारी खुद अमिताभ बच्‍चन ने दी है.

दरअसल NDTV के एक शो में पहुंचे अमिताभ बच्चन ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने शरीर की जांच हमेशा करते रहनी चाहिए. खुद के बारे में खुलासा करते हुए बिग बी ने बताया कि मेरा 75 प्रतिशत लीवर खराब होने के बाद मुझे इस बात की जानकारी मिली. ऐसे में मैं 25 प्रतिशत लीवर के सहारे जी रहा हूं. मैं ट्यूबरक्‍लोसिस (टीबी) और हेपेटाइटिस बी से पीड़ित हूं. महानायक के मुताबिक बीमारियों का पता समय से चल जाएगा तो उनका इलाज संभव है. यह भी पढ़े: अमिताभ बच्चन ने दान किए 51 लाख रुपये, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा धन्यवाद

आपको बता दे कि साल 1982 में फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन को गंभीर चोट लग गई थी. कहा जाता है कि वो मौत के मुंह से लौटकर आए थे.

Share Now

\