हुमा कुरैशी को लेकर छपी ऐसी खबर, भड़की एक्ट्रेस ने ट्विटर पर लगाई क्लास!

हुमा कुरैशी इस खबर को पढ़ने के बाद आग बबूला हो गईं और उन्होंने सरेआम उस मीडिया पब्लिकेशन को फटकार लगाई

हुमा कुरैशी (Photo Credits: Twitter)

हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) का गुस्सा इन दिनों सातवें आसमान पर है. हाल ही में एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट न उन्हें और उनके एक्स सोहेल खान (Sohail Khan) को लेकर एक खबर छापी थी. इस खबर में लिखा था कि फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' (Student of the Year 2) की स्पेशल स्क्रीनिंग पर हुमा कुरैशी को उनके एक्स- सोहेल खान और उनकी पत्नी सीमा खान (Seema Khan) ने नजरअंदाज किया. इसके बदले में हुमा ने भी उन दोनों को नजरअंदाज करके आगे चली गईं.

मीडिया में इस खबर के आने के बाद जब हुमा को इसकी भनक लगी तो उन्होंने ट्विटर पर उस वेबसाइट को टैग करते हुए लिखा, "मैंने तुम्हारे इस बेकार सी पोर्टल के साथ इंटरव्यू करने से मना कर दिया तो तुम इस तरह की बकवास लिखोगे..शर्म आनी चाहिए! मेरी इज्जत खराब करने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई.."

इसके बाद हुमा ने आगे लिखा, "तुम्हें हम सबसे माफी मांगनी चाहिए!! तुम्हारे भीतर कोई नैतिकता नहीं और इसलिए एक्टर्स तुम जैसे बेवकूफों को नजरअंदाज करते हैं..तुम्हें लगता है हम तुमसे डर गए हैं. बिलकुल नहीं."

गौरतलब है कि 2016 में सोहेल खान और हुमा कुरैशी के कथित अफेयर की खबरें मीडिया में सुनने को मिली थी. इसके बाद एक इंटरव्यू में हुमा ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा था कि वो सोहेल को एक भाई के रूप में देखती हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Delhi Shocker: दिल्ली के निजामुद्दीन में घटी सनसनीखेज घटना, बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Huma Qureshi Cousin Asif murder: दिल्ली में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या, पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, 2 आरोपी गिरफ्तार

Pakistan Champions vs West Indies Champions, WCL 2025 11th Match 1st Inning Scorecard: लीड्स में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के सामने रखा 201 रनों का टारगेट, कामरान अकमल ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Pakistan Champions vs West Indies Champions, WCL 2025 11th Match Live Toss And Scorecard Update: लीड्स में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद हफ़ीज़ ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\