Noori Hot Trailer: बोल्ड सीन से भरपूर नूरी फिल्म का हॉट ट्रेलर आया सामने, दरवाजा बंद कर ही देखें ये वीडियो
हॉट शूट डिजिटल की ये फिल्म 30 अक्टूबर को स्ट्रीम के लिए मौजूद रहेगी. फिल्म का ये बोल्ड ट्रेलर देखने के बाद कहा जा सकता है कि ये फिल्म एक विशेष वर्ग के लोगों को पसंद आएगी.
Noori Trailer: फेमस OTT प्लेटफॉर्म हॉट शूट डिजिटल अब एक और नई इरोटिक फिल्म के साथ दर्शकों को इम्प्रेस करने जा रहे है. इस फिल्म का नाम है नूरी (Noori). जिसका इरोटिक ट्रेलर सामने आ चुका है. इस वीडियो में नूरी बनी ख़ुशी मुखर्जी का बोल्ड अवतार देखने को मिल रहा है. उनकी ग्लैमरस अदाएं सभी को हैरान कर रही हैं. फिल्म के ट्रेलर में प्यार और धोखे की कहानी देखने को मिल रही हैं. जो बेशक दर्शकों को पसंद आएगी.
इस फिल्म की कहानी में ख़ुशी मुखर्जी एक वेश्या का किरदार निभा रही हैं. जो एक दिन रवि नाम के कस्टमर से मिलती है. जो उसके प्यार में पड़ जाता है. रवि नूरी से अपने प्यार का इजहार करते हुए उसे अपनी लाइफ में बने रहने की रिक्वेस्ट करता है. ऐसे में क्या नूरी उसके प्यार में पड़ जाएगी? या फिर नूरी को कोई धोखा मिलने जा रहा है? ये सब कुछ इस फिल्म में देखने को मिलेगा.
हॉट शूट डिजिटल की ये फिल्म 30 अक्टूबर को स्ट्रीम के लिए मौजूद रहेगी. फिल्म का ये बोल्ड ट्रेलर देखने के बाद कहा जा सकता है कि ये फिल्म एक विशेष वर्ग के लोगों को पसंद आएगी. इस फिल्म में खुशी मुखर्जी, बोनी, ख़ुशी सक्सेना और विवान मुख्य भूमिका में नाजर आने जा रही हैं.