'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' फेम अभिनेता इयान होम का 88 वर्ष की आयु में हुआ निधन

'चेरियट्स ऑफ फायर' और 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' जैसी फिल्मों के मशहूर अभिनेता इयान होम का यहां निधन हो गया. वह 88 वर्ष के थे. ब्रिटिश अभिनेता होम के एजेंट एलेक्स इरविन ने एक बयान में कहा कि उन का निधन शुक्रवार सुबह एक अस्पताल में हुआ. अंतिम समय में उनका परिवार उनके साथ था.

इयान होम का हुआ निधन (Photo Credits: Twitter)

लंदन, 20 जून: 'चेरियट्स ऑफ फायर' (Chariots of Fire) और 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' (The Lord of the Rings) जैसी फिल्मों के मशहूर अभिनेता इयान होम का यहां निधन हो गया. वह 88 वर्ष के थे. ब्रिटिश अभिनेता होम के एजेंट एलेक्स इरविन ने एक बयान में कहा कि उन का निधन शुक्रवार सुबह एक अस्पताल में हुआ. अंतिम समय में उनका परिवार उनके साथ था.

इरविन ने कहा कि वह पार्किन्सन्स जैसी बीमारी से जूझ रहे थे. उन्होंने कहा, "हमें जादुई व्यक्तित्व वाले बहुत ही प्रतिभाशाली अभिनेता की कमी बहुत खलेगी."

यह भी पढ़ें: बिहार: सांसद रविशंकर प्रसाद ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के घर जाकर परिजनों से की मुलाकात, श्रद्धांजलि देते हुए प्रकट की संवेदना

होम को 1982 की प्रसिद्ध फिल्म ‘चेरियट्स ऑफ फायर’ में जानेमाने खेल कोच सैम मुसाबिनी के किरदार के लिए ब्रिटिश एकेडमी फिल्म पुरस्कार (British Academy Film Awards) से नवाजा गया था. साथ ही वह सहायक अभिनेता के ऑस्कर पुरस्कार के लिए भी नामित हुए थे.

Share Now

\